newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election: यूपी चुनाव में कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पार्टी से किया किनारा, पार्टी के स्टार प्रचारक भी लापता

यूपी में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की बात करें, तो मौजूदा कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का नाम पहले स्टार प्रचारकों की लिस्ट में था, लेकिन बाद में हटा दिया गया। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को भी कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया था।

लखनऊ। यूपी में कांग्रेस कई साल से अस्तित्व बचाने की जंग लड़ रही है। इस बार यूपी में कांग्रेस को फिर उभारने के लिए पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी जोर-शोर से मैदान में उतरी हैं, लेकिन पार्टी का हाल क्या है, ये इसी से पता चलता है कि कांग्रेस के बड़े नेताओं ने प्रचार से किनारा कर लिया है। यहां तक कि कांग्रेस ने जिन्हें स्टार प्रचारक बनाया है, वे भी नहीं आए हैं। यूपी में चार दौर के चुनाव हो चुके हैं और कल पांचवें दौर का मतदान है, लेकिन प्रियंका के अलावा अगर कोई बड़ा नेता अब तक मैदान में दिखा है, तो वो राहुल गांधी हैं।

rahul gandhi and priyanka gandhi

राहुल भी यूपी के चार दौर के चुनाव में प्रचार करते नहीं दिखे। पांचवें दौर से पहले वो अपने पुराने संसदीय क्षेत्र अमेठी और फिर प्रयागराज पहुंचे और कांग्रेस के लिए वोट मांगे। उनके अलावा केंद्रीय या अन्य स्तर का एक भी बड़ा नेता यूपी में कांग्रेस के प्रचार के लिए आया तक नहीं। हालत ये है कि प्रियंका गांधी ही लगातार एक-दो जिलों में जनसंपर्क और रोड शो कर रही हैं और लोगों से मिलकर कांग्रेस के लिए वोट मांग रही हैं। ये हालत तब है, जबकि कांग्रेस ने बड़े-बड़े नामों को प्रचार के लिए उतारने का एलान किया था।

यूपी में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की बात करें, तो मौजूदा कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का नाम पहले स्टार प्रचारकों की लिस्ट में था, लेकिन बाद में हटा दिया गया। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को भी कांग्रेस ने स्टार प्रचारक बनाया था। चन्नी रविदास जयंती पर वाराणसी भी गए, लेकिन फिर ‘यूपी और बिहार के भैया’ वाला बयान देकर ऐसा निशाना बने कि यूपी से कांग्रेस ने उन्हें शायद दूर रखने में ही भलाई समझी। स्टार प्रचारकों में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, कांग्रेस के पूर्व सांसद और प्रदेश अध्यक्ष रहे राज बब्बर, वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम भी पार्टी ने रखा था, लेकिन ये सब नेता भी अब तक कहीं नहीं दिखे हैं।