newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Srinagar Encounter: आतंक के खिलाफ सफाई अभियान जारी, श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में जैश आतंकी समेत 3 किए ढेर

Srinagar Encounter: सेना को मिली इस कामयाबी की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि इस एनकाउंटर में 4 जवान भी घायल हुए हैं। पुलिस का कहना है कि गुरुवार को ये मुठभेड़ श्रीनगर के पांथा चौक इलाके में हुई।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों के खिलाफ सफाई अभियान लगातार जारी है। हर दिन के साथ आतंकियों के साथ जवानों के मुठभेड़ की खबरें सामने आती रहती है तो वहीं अब एक फिर भारतीय जवानों के हाथ सफलता लगी है। श्रीनगर में हुई एक मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों पर करारा प्रहार करते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना को मिली इस कामयाबी की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि इस एनकाउंटर में 4 जवान भी घायल हुए हैं। पुलिस का कहना है कि गुरुवार को ये मुठभेड़ श्रीनगर के पांथा चौक इलाके में हुई। बताया जा रहा है सेना ने इलाके में सर्च अभियान चलाया हुआ था इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। वहीं जवाबी कार्यवाही में सेना ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया।

jammu nia

आतंकियों ने की पुलिस पर गोलीबारी

पुलिस के मुताबिक, सेना के जवानों ने इलाके को घेरा हुआ था साथ ही सर्च अभियान भी चलाया जा रहा था। खुद को घिरा देख आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी। सेना ने भी इस गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया। आतंकवादियों द्वारा अचानक की गई छापेमारी में पुलिस के तीन जवान और एक सीआरपीएफ के जवान के घायल होने की जानकारी मिल रही है। मुठभेड़ में घायल हुए सभी जवानों को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कश्मीर के आईजी विजय कुमार, ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया है। इन मारे गए आतंकियों के पास से हथियार और विस्फोटक के अलावा अन्य कई संदिग्ध सामान भी बरामद हुए हैं।

jammu kashmir

गोलीबारी में जैश का आतंकी भी ढेर

पुलिस की तरफ से इस बात की भी पुष्टि की गई है कि इस गोलीबारी में मारे गए आतंकियों में एक जैश-ए-मुहम्मद का भी आतंकवादी सुहैल अहमद राठर शामिल है। कश्मीर के आईजी का कहना है कि जेवन हमले में शामिल सभी आतंकियों को जवानों ने मार गिराया है। ध्यान हो इसी महीने श्रीनगर के जेवन इलाके में हुए आतंकी हमल में 2 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे वहीं, करीब 12 से ज्यादा जवान घायल भी हुए थे।