newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

लालू के दोनों लाल के रिश्तों में खटास की चर्चा, तेजप्रताप के प्रोग्राम के पोस्टर में तेजस्वी की फोटो न होने पर पोती गई कालिख

Tej Pratap Yadav Poster: पोस्टर पर कालिख पोतने के मामले का वीडियो सामने आने के बाद तेजप्रताप ने कहा है कि ये विवाद बेकार है। पोस्टर में तेजस्वी की फोटो रहे न रहे, तेजस्वी उनके दिल में हमेशा रहते हैं।

पटना। कई बार पहले ऐसी खबरें आती रही हैं कि बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के दोनों लाल यानी तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच सबकुछ सही नहीं है। हर बार या तो तेजस्वी या फिर तेजप्रताप इसका खंडन करते रहे हैं, लेकिन रविवार को दो घटनाएं ऐसी हुईं, जिससे दोनों के बीच तल्खी की बातें फिर चर्चा में हैं। हुआ यूं कि पटना में तेजप्रताप ने आरजेडी दफ्तर में छात्र इकाई की बैठक बुलाई थी। इस दौरान दफ्तर के बाहर तमाम पोस्टर लगाए गए थे। इन पोस्टरों में तेजस्वी और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के फोटो नहीं थे। पोस्टरों में सिर्फ लालू, राबड़ी देवी, तेजप्रताप और आरजेडी की छात्र इकाई के अध्यक्ष आकाश यादव की फोटो थी। अब इस पोस्टर पर कालिख पोतने का मामला सामने आया है। एक वीडियो में लाल रंग की टी-शर्ट पहने युवक आकाश यादव की फोटो पर कालिख पोतता दिखा है। आकाश ने ही पोस्टर बनवाए थे। कयास ये लगाए जा रहे हैं कि तेजस्वी यादव के किसी समर्थक ने यह काम किया है।

tej pratap yadav

उधर, दूसरी घटना ये भी हुई कि बैठक के दौरान तेजप्रताप ने जगदानंद सिंह को खूब खरी-खोटी सुनाई। उन्हें हिटलर बताया और कहा कि कुर्सी किसी की बपौती नहीं है। पोस्टर पर तेजप्रताप के करीबी आकाश की फोटो पर कालिख पोतने और जगदानंद सिंह को तेजप्रताप की खरी-खोटी से लग रहा है कि छोटे भाई तेजस्वी और उनमें पट नहीं रही है। पहले भी तेजप्रताप ने जगदानंद सिंह के बारे में काफी कुछ कहा था। यहां तक कि जगदानंद ने नाराज होकर लालू के पास इस्तीफा भिजवा दिया था। तब लालू और तेजस्वी के मनाने पर वह माने थे।

वहीं, पोस्टर पर कालिख पोतने के मामले का वीडियो सामने आने के बाद तेजप्रताप ने कहा है कि ये विवाद बेकार है। पोस्टर में तेजस्वी की फोटो रहे न रहे, तेजस्वी उनके दिल में हमेशा रहते हैं।