newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

गुजरात जिला पंचायत चुनाव में सभी 31 सीटों पर BJP का हुआ कब्जा, कांग्रेस की हुई शर्मसार हार

Gujarat District Panchayat: बता दें कि यह पहली बार हुआ है कि जब बीजेपी(BJP) ने सभी 31 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस(Congress) के खाते में इस बार एक भी सीट नसीब हुई है।

नई दिल्ली। गुजरात में हुए जिला पंचायत चुनाव के नतीजे मंगलवार को आ चुके हैं। इन नतीजों में कांग्रेस की शर्मसार हार हुई है। गुजरात जिला पंचायत चुनाव में सभी 31 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा हुआ है। वहीं कांग्रेस का इस चुनाव में पूरी तरीके से सूपड़ा साफ हो गया है। परिणाम आते ही बीजेपी के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई लेकिन कांग्रेस के खेमे में मायूसी देखने को मिली। बता दें कि यह पहली बार हुआ है कि जब बीजेपी ने सभी 31 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस के खाते में इस बार एक भी सीट नसीब नहीं हुई है। बता दें कि इस चुनाव में 29 जिला पंचायत में कांग्रेस का हाल ऐसा रहा कि, जहां देश की सबसे पुरानी पार्टी के जीतने वाले सदस्यों की संख्या दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी। वहीं इन नतीजों में खास बात यह रही कि, पहली बार बीजेपी ने 31 जिलों में जीत का शानदार परचम फहराया है।

BJP Flag

2015 के चुनाव में भाजपा को मिली थी सिर्फ 7 सीटें

वहीं इस चुनाव में पंचमहाल में तो कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल पाई। पहली बार बीजेपी ने तापी जिला पंचायत में जीत दर्ज की है। फिलहाल इससे पहले हुए 2015 के चुनाव की बात करें तो उसमें कांग्रेस ने 31 जिला पंचायत में से 22 जिला पंचायतों में जीत हासिल की थी, वहीं भाजपा को सिर्फ 7 सीटें ही मिली थीं, लेकिन इस बार नतीजों से साफ है कि बीजेपी की शानदार जीत हुई है।

congressflag

प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफा

बता दें कि परिणामों को देखते हुए गुजरात में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं दूसरा झटका विधायक दल के नेता परेश धनानी को रूप में लगा है। बता दें कि धनानी ने भी इस्तीफा दे दिया है। फिलहाल कांग्रेस आलाकमान ने इन दोनों का इस्तीफा मंजूर कर लिया है।

कांग्रेस की बुरी हालत

इस चुनाव में कांग्रेस के खुद के गढ़ कहे जाने वाले जिलों में भी पार्टी की हालत ठीक नहीं रही। यहां तक कि विधानसभा में विपक्ष के नेता परेश धनानी भी खुद के चुनाव क्षेत्र अमरेली में कांग्रेस जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके। इसके अलावा वहीं आनंद अमरेली, साबरकांठा और जामनगर जिला पंचायत में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा, जबकि इन क्षेत्रों में कांग्रेस का अच्छा दबदबा माना जाता है। फिलहाल गुजरात का समीकरण अबतक ऐसा रहा है कि, शहरी इलाकों में जहां बीजेपी का, तो वहीं ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस का दबदबा रहता है, लेकिन इस बार ये समीकरण झूठा साबित होता दिखा। हालत ऐसी रही कि, कांग्रेस को उसके ही दबदबे वाले इलाके में बीजेपी ने उसे अच्छा खासा नुकसान पहुंचाया है।

वहीं गुजरात के पंचायत चुनाव के नतीजों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “गुजरात बीजेपी के विकास के एजेंडे के साथ है। उन्होंने ट्वीट किया, ”गुजरात के नगर पालिका, तालुका पंचायत और जिला पंचायत के नतीजों ने साफ संदेश दिया है कि गुजरात बीजेपी के विकास और गुड गवर्नेंस के साथ है।”