newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bharat Joda Yatra: BJP का दावा- राहुल के जूते की लेस बांधने के लिए घुटने के बल बैठे पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, अब खुद कांग्रेस नेता ने कही ये बात

Bharat Jodo Yatra: भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के वीडियो पर भंवर जितेंद्र सिंह का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने इस ट्वीट को झूठा बताया है और कहा कि मेरे कहने पर राहुल जी के इशारा करने पर वे कुछ देर रुके ताकि मैं अपने जूतों के फीते खुद बांध सकूं। उन्होंने अमित मालवीय से ट्वीट डिलीट करने को कहा है साथ ही राहुल गांधी से मांफी मांगने या कानूनी कार्रवाई का सामना करने की बात कही है।

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) अपने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर किसी ना किसी वजह से विवादों में घिरे रहते है। कभी अपने बयानों को लेकर तो, कभी अपनी यात्रा में बच्चों को शामिल करने को लेकर सुर्खियों में बने रहते है। बता दें कि राजस्थान के बाद अब राहुल गांधी की पदयात्रा हरियाणा में एंट्री कर चुकी है। लेकिन इसी बीच भाजपा ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का वीडियो शेयर किया है। जिसमें भाजपा ने दावा किया है कि हरियाणा में राहुल गांधी पदयात्रा के दौरान पार्टी के अन्य नेताओं के साथ चल रहे थे। इस दौरान उनके जूते की लेस खुल जाती है। जिसके बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद भंवर जितेंद्र सिंह राहुल गांधी के आगे आ जाते है और वो खुद झुककर उनके जूते के फीते बांधते है। लेकिन भाजपा के इस दावे में कितनी सच्चाई है। इस पर खुद कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह ने सच्चाई बताई है।

rahul gandhi

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के वीडियो पर भंवर जितेंद्र सिंह का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने इस ट्वीट को झूठा बताया है और कहा कि मेरे कहने पर राहुल जी के इशारा करने पर वे कुछ देर रुके ताकि मैं अपने जूतों के फीते खुद बांध सकूं। उन्होंने अमित मालवीय से ट्वीट डिलीट करने को कहा है साथ ही राहुल गांधी से मांफी मांगने या कानूनी कार्रवाई का सामना करने की बात कही है।

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने भी उस दरमियान की फोटो साझा की है जिसमें दिखाई दे रहे है कि कांग्रेस नेता भंवर जितेंद्र सिंह के जूते की लेस खुल रही है। सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, ”आंखें और दिमाग़ दोनों खोलो, राहुल जी से माफ़ी माँगो या क़ानूनी कार्यवाही के लिए तैयार रहो, वैसे यात्रा देख तुम्हारी बौखलाहट अच्छी लगी।”

इससे पहले भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने अपने ट्विटर हैंडल से वीडियो साझा करते राहुल गांधी पर हमला बोला है। अमित मालवीय ने लिखा, ”राहुल गांधी के जूते का फीता बांधने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह घुटने के बल बैठ गए। इसी परिपाटी की बात कर रहे थे खड़गे जी? कांग्रेस में पिद्दियों की कमी नहीं है।”

भाजपा नेता तेजिंदर सिंह बग्गा ने लिखा,”राहुल गांधी के जूते का फीता बांधने के लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह घुटने के बल बैठ गए।”