नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी के स्टार प्रचारकों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 40 लोगों के नाम शामिल हैं। दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होनी है जबकि नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। बीजेपी सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। कैंडिडेट्स ने अपना नामांकन दाखिल करना भी शुरू कर दिया है क्योंकि दो दिन बाद नामांकन का आखिरी दिन है।
The BJP Star Campaigners include Prime Minister Narendra Modi, BJP National President JP Nadda, and Union Home Minister Amit Shah for the General Elections to the Legislative Assembly of Delhi pic.twitter.com/HRIn9p3S9X
— IANS (@ians_india) January 15, 2025
बीजेपी ने केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, धर्मेंद्र प्रधान, हरदीप सिंह पुरी, गिरिराज सिंह को भी चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है।
कई राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम का भी नाम
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को भी प्रचारक बनाया गया है।
इनको भी प्रचार की मिली जिम्मेदारी
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, बैजयंत जय पांडा, अतुल गर्ग, अल्का गुर्जर, हर्ष मल्होत्रा, प्रेमचंद बैरवा, डॉ. हर्षवर्धन, हंस राज हंस, मनोज तिवारी, रामवीर सिंह बिधूड़ी, योगेंद्र चंदोलिया, कमलजीत सहरावत, प्रवीण खंडेलवाल, बांसुरी स्वराज, स्मृति ईरानी, अनुराग ठाकुर, हेमा मालिनी, रवि किशन, दिनेश लाल यादव (निरहुआ) और सरदार राजा इकबाल सिंह को भी प्रचारकों की लिस्ट में शामिल किया गया है।दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। तीनों ही पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता जोर शोर से चुनाव की तैयारियों में लगे हुए हैं।