newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Assembly Election 2021: भाजपा ने 4 राज्यों के लिए जारी किए उम्मीदवारों की सूची, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

Assembly Election 2021: 5 राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने 4 राज्यों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल और असम में चुनाव का ऐलान होने के बाद से ही भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक इसको लेकर हो रही थी।

नई दिल्ली। 5 राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने 4 राज्यों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। केरल, तमिलनाडु, पुडुचेरी, पश्चिम बंगाल और असम में चुनाव का ऐलान होने के बाद से ही भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक इसको लेकर हो रही थी। यह बैठक कई दौर में चली। इसके बीच कई राज्यों में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा भी की गई। आज इसी क्रम में पार्टी की तरफ से पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और असम विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है।

पार्टी की तरफ से पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी को मात देने के लिए चार सांसदों को भी उम्मीदवार बनाया है। भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में होनेवाले तीसरे और चौथे चरण के चुनाव के लिए कुल 63 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। इसमें से तीसरे चरण में कुल 27 सीटों के उम्मीदवारों का नाम घोषित किया गया है वहीं चौथे चरण के लिए कुल 36 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। भाजपा की तरफ से मोदी सरकार में मंत्री बाबुल सुप्रियो को पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है।


पार्टी की तरफ से जिन चार सांसदों पर विधानसभा चुनाव के लिए दाव खेला गया है। उसमें से राज्यसभा सांसद स्वपन्न दास गुप्ता तारकेश्वर विधानसभा सीट से लोकसभा सांसद निशित प्रमाणिक दिनहाता सीट से केंद्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो टॉलीगंज विधानसभा सीट से वहीं सांसद लॉकेट चटर्जी चुंचुरा सीट से भाजपा के प्रत्याशी होंगे।


केरल में भाजपा चार पार्टियों BDJS, AIDMK, जेआरएस, कामराज कांग्रेस के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेंगी। यहां भाजपा को 115 सीटों पर चुनाव लड़ना है और बाकी की 25 सीटों पर साथी दल के उम्मीदवार ताल ठोकेंगे। भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के जे अल्फोंस को कांजिरापल्ली सीट से तो वहीं ‘मेट्रो मैन’ श्रीधरन को केरल के पलक्कड़ से टिकट दिया है।


वहीं इसम में भाजपा को 92 सीटों पर चुनाव लड़ना है। बाकी सीटों पर उसके गठबंधन सहयोगी उम्मीदवार उतारेंगे। ऐसे में आज असम विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 17 उम्मीदवारों की सूची जारी की है।


वहीं भाजपा 20 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। यहां पार्टी का गठबंधन AIADMK के साथ हुआ है। पार्टी की तरफ से यहां के प्रदेश अध्यक्ष एल.मुरुगन धारापुरम और एच.राजा कराईकुड़ी से चुनाव में प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं भाजपा ने अपनी महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन को कमल हासन के खिलाफ कोयंबटूर साउथ सीट से मैदान में उतारने की घोषणा की है। अभिनेत्री से नेता बनीं खुशबू सुंदर तमिलनाडु में थाउजैंड लाइट्स विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी।


कांग्रेस ने भी केरल विधानसभा चुनाव के लिए जारी किए प्रत्याशियों के नामों की सूची

वहीं केरल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से भी 86 उम्मीदवारों के नाम वाली सूची जारी कर दी गई है। ओमन चांडी को इस सूची में जगह दी गई है। ओमन चांडी पुडुपली सीट से चुनाव मैदान में होंगे।