newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बीजेपी ने यूपी को मथना किया शुरू, मुख्य रोल में हैं ये चार चेहरे

मुख्य रोल में पार्टी के चार बड़े चेहरे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा। इन चारों चेहरों में से हर एक ने अपना काम संभाला हुआ है।

गोरखपुर/लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव जीतने के लिए तमाम पार्टियां अपना दम-खम लगा रही हैं, लेकिन बीजेपी के लिए अगले साल होने वाले चुनाव प्रतिष्ठा का विषय बन गए हैं। पार्टी दोबारा यूपी की सत्ता में काबिज होना चाहती है। अपने इसी ख्वाब को पूरा करने के लिए बीजेपी ने यूपी को मथना शुरू कर दिया है। इसमें मुख्य रोल में पार्टी के चार बड़े चेहरे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा। इन चारों चेहरों में से हर एक ने अपना काम संभाला हुआ है। मसलन मोदी लगातार यूपी आकर आम जनता को सौगातें सौंप रहे हैं। अमित शाह को पश्चिमी यूपी जीतने की कमान सौंपी गई है। योगी लगातार लोक कल्याणकारी योजनाओं का लागू करा रहे हैं, जबकि जेपी नड्डा को पार्टी का हर पेच कसने का काम मिला है।

JP Nadda & Yogi Adityanath

इसी कड़ी में नड्डा आज और कल यूपी के दौरे पर हैं। वह आज योगी के गढ़ गोरखपुर में बूथ अध्यक्षों को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम को वनटांगिया समुदाय के लोगों से भी बात करेंगे। नड्डा यहां से लखनऊ लौटेंगे और कल यानी मंगलवार को कानपुर जाएंगे। यहां भी वह बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे और क्षेत्रीय के अलावा 7 जिला कार्यालयों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी की बात करें, तो वह एक बार फिर यूपी के दौरे पर आने वाले हैं। 25 नवंबर को पीएम मोदी दिल्ली से सटे नोएडा पहुंचेंगे। यहां वह जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे। मोदी ने हाल के दिनों में यूपी के तमाम दौरे किए हैं। पिछले दिनों उन्होंने सुलतानपुर पहुंचकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया था। इसके बाद वह झांसी भी गए और वहां रक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रोजेक्ट शुरू कराए। इसके अलावा बुंदेलखंड इलाके में पेयजल देने की योजना भी शुरू की। मोदी के अलावा यूपी चुनाव में बड़ा रोल अमित शाह का भी है। उनकी जिम्मेदारी पश्चिमी यूपी में कमल दोबारा खिलाने की है। कृषि कानून वापसी के मोदी के एलान के साथ ही अब पश्चिमी यूपी के जाट वोटरों को फिर से बीजेपी से जोड़ने का बड़ा जिम्मा शाह के कंधों पर है। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ भी लगातार मैदान में हैं। गोरखपुर में उन्होंने रविवार को 1400 गरीब परिवारों को पीएम आवास की चाबियां सौंपीं। आने वाले दिनों में योगी और भी योजनाओं की शुरूआत और लोकार्पण का काम करने वाले हैं।