newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jharkhand Political Turmoil: 40 घंटे लापता रहने के बाद रांची में प्रकट हुए हेमंत सोरेन, बुलाई बैठक, साथ में पत्नी कल्पना भी आई नजर

Jharkhand Political Turmoil: हेमंत सोरेन के 40 घंटे तक गायब रहने पर बीजेपी ने खूब तंज कसे। बीजेपी की ओर से बाकायदा मुख्यमंत्री पर इनाम भी घोषित कर दिया गया था। यही नहीं, जगह-जगह पोस्टर भी चस्पा कर दिए गए थे कि इस गुमशुदा शख्स की तलाश है, लिहाजा उचित जानकारी देने वाले शख्स को उचित इनाम दिया जाएगा।

नई दिल्ली। 40 घंटे तक ओझल रहने के बाद झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन आखिरकार राजधानी रांची पहुंच गए हैं, जहां वो फिलहाल पार्टी विधायकों के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक की ताजा तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी नजर आ रही हैं। चर्चा है कि ईडी की कार्रवाई के बीच हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद की कमान अपनी पत्नी के हाथों में सौंप सकते हैं, लेकिन अभी तक इस संदर्भ में उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। उधर, रांची पहुंचने के बाद फौरन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने मुख्य सचिव, डीजीपी और गृह सचिव को तलब किया। वहीं, राज्यपाल ने मीडिया को भी दो टूक कह दिया कि आप की तरह हम भी मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं। अब आगे कि रूपरेखा उनकी प्रतिक्रिया के आधार पर ही तैयार की जाएगी, लेकिन मैं एक बात आप लोगों से स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि कोई भी व्यक्ति कानून से बड़ा नहीं है।

बता दें कि हेमंत सोरेन के 40 घंटे तक गायब रहने पर बीजेपी ने खूब तंज कसे। बीजेपी की ओर से बाकायदा मुख्यमंत्री पर इनाम भी घोषित कर दिया गया था। यही नहीं, जगह-जगह पोस्टर भी चस्पा कर दिए गए थे कि इस गुमशुदा शख्स की तलाश है, लिहाजा उचित जानकारी देने वाले शख्स को उचित इनाम दिया जाएगा। वहीं, ईडी ने जमीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, ईडी ने हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास से 36 लाख रुपए नकद बरामद किए हैं।


इसके अलावा दो बीएमडब्लू कार भी बरामद की है, जिस पर बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने तंज कसते हुए कहा कि क्या मुख्यमंत्री इन पैसों को ठिकाने लगाने दिल्ली गए थे? ध्यान दें, अब तक हेमंत सोरेन को जमीन घोटाला मामले में एक या दो नहीं, बल्कि 10 समन जारी किए जा चुके हैं, लेकिन आज तक वो ईडी के समक्ष पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए, जिसके बाद अब ईडी ने उनके खिलाफ सख्त रूख अख्तियार किया है।


वहीं, झारखंड मुक्त मोर्चा के महासचिव विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आज यह बैठक मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य और ईडी द्वारा मुख्यमंत्री से संभावित पूछताछ के संदर्भ में बुलाई गई है। पार्टी बैठक में जो भी फैसला लिया जाएगा। उसके बारे में आपको जानदारी दे दी जाएगी। वहीं, झारखंडी में राजनीतिक तपिश के बीच सीरआपीसी की धारा 144 लागू कर दी गई है, जो कि रात 10 बजे तक लागू रहेगी। इस बीच होने वाली हर गतिविधियों पर पुलिस प्रशासन की विशेष नजर रहेगी।


वहीं, जेएमएम महासचिव और प्रवक्ता ने अपने बयान में स्पष्ट कर दिया है कि मुख्यमंत्री अपने किसी निजी काम से दिल्ली गए थे। हालांकि, उन्होंने गत 27 जनवरी को ही एजेंसी को ईमेल करके स्पष्ट कर दिया था कि हर प्रकार की पूछताछ में पूरा सहयोग करेंगे। किसी के साथ किसी भी प्रकार का छलावा नहीं करेंगे।