newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Exit Poll: उत्तराखंड-मणिपुर में खिलेगा कमल, पंजाब में AAP की बनेगी सरकार?, एग्जिट पोल से तस्वीर हुई साफ

Exit Poll: एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, उत्तराखंड में एक बाऱ फिर से भाजपा कमल खिलता दिख रहा है, जबकि कांग्रेस सत्ता में वापसी करने में असफल दिख रही है। अगर ऐसा हुआ तो ये ऐतिहासिक मौका होगा, क्योंकि इससे पहले कभी भी कोई पार्टी उत्तराखंड में लगातार दो बार सत्ता पर काबिज नहीं हो सकी है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं। अब सबकी निगाहें 10 मार्च पर टिकी हुई हैं। जिसके बाद तस्वीर साफ हो जाएंगी कि किस चुनावी राज्य में किसकी सरकार बनने जा रही है और जनता क्या फिर से पुरानी सरकार को मौका देगी या फिर सत्ता परिवर्तन का फैसला करेगी। इसका फैसला 10 मार्च को चुनावी परिणाम के बाद ही हो पाएगा। लेकिन इससे पहले चुनावी राज्यों का एग्जिट पोल सामने आया है। न्यूज चैनल आज तक एक्सिस माय इंडिया (Aaj tak-axis my india) का एग्जिट पोल में 5 राज्यों को लेकर सर्वे पेश किया है। जिसमें उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर पर एग्जिट पोल आया है।

exit

उत्तराखंड में 36-46 सीटें हासिल कर सकती है बीजेपी!

सबसे पहले बात करेंगे, उत्तराखंड की। एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, उत्तराखंड में एक बाऱ फिर से भाजपा कमल खिलता दिख रहा है, जबकि कांग्रेस सत्ता में वापसी करने में असफल दिख रही है। अगर ऐसा हुआ तो ये ऐतिहासिक मौका होगा, क्योंकि इससे पहले कभी भी कोई पार्टी उत्तराखंड में लगातार दो बार सत्ता पर काबिज नहीं हो सकी है। नीचे यहां प्रमुख पार्टियों का संक्षेप में वर्णन किया जा रहा है कि किस पार्टी को एक्जिट पोल में कितनी सीटें मिली हैं, उसके बाद हम उनके वोट शेयर का भी जिक्र करेंगे। शुरुआत बीजेपी से ही करते हैं। एक्सिस माय इंडिया के मुताबिक, बीजेपी उत्तराखंड में 36-46 सीटें हासिल करती दिख रही है, जबकि कांग्रेस 20-30 सीटों में सिमटती नजर आ रही है। बसपा यानी बहुजन समाज पार्टी का भी प्रदर्शन साधारण ही रहा है, एक्जिट पोल में वह 2-4 सीटों पर कब्जा करती दिख रही है। इसके अलावा अन्य के खाते में भी 2-5 सीटें जा सकती है। अगर एक्जिट पोल के ये नतीजे सही साबित होते हैं, तो बीजेपी को एक और इतिहास रचने से कोई नहीं रोक सकता। हालांकि, यहां ध्यान में यह रखना जरूरी है कि ये एक्जिट पोल के नतीजे हैं, जो केवल अनुमान भर लगा सकते हैं। पिछले बार के उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के परिणामों को देखें तो बीजेपी ने 56 सीटें हासिल की थी, यानी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने में कामयाब हुई थी। लेकिन इस बार के एक्जिट पोल के अनुमान को देखें तो बीजेपी को सीटें कम मिलती दिख रही है, फिर भी वे इस स्थिति में जरूर होगी कि सरकार बना सके। वहीं,एक्जिट पोल के हिसाब से देखें तो कांग्रेस को इस चुनाव में फायदा मिलता दिखा है। गौरतलब है कि कांग्रेस ने पिछले चुनाव में 11 सीटें हासिल की थी।

ukk

वोट शेयर में भी बीजेपी आगे

इंडिया टूडे-एक्सिस माय इंडिया के एक्जिट पोल के मुताबिक, उत्तराखंड मे पार्टियों को जो वोट प्रतिशत हासिल हुआ है, उसमें भी बीजेपी बाजी मारती हुई दिख रही है। बीजेपी को 44 फीसद वोट शेयर हासिल होता दिखाई दे रहा है। वहीं, कांग्रेस भी कुछ कम पीछे दिखाई नहीं दे रही है। एक्जिट पोल की मानें तो, कांग्रेस को भी 40 फीसद वोट शेयर हासिल होता दिखाई दे रहा है, हालांकि, इसी एक्जिट पोल के हिसाब से कांग्रेस अपने वोट शेयर को सीटों में कन्वर्ट नहींं कर पाई है, जैसा कि इंडिया टूडे-एक्सिस माय इंडिया का एक्जिट पोल आंकड़ा दिखा रहा है। इन दो प्रमुख पार्टियों के अलावा बीएसपी को 6 फीसद वोट शेयर मिलने का अनुमान एक्जिट पोल में लगाया है, वहीं आप को 3 फीसद जबकि अन्य को 7 फीसद वोट शेयर मिलने की उम्मीद जताई गई है। इसके पहले वाले विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने 47 फीसद का वोट शेयर हासिल किया था, जबकि कांग्रेस 33 फीसद के साथ दूसरी सर्वाधिक बड़ी पार्टी रही थी।

uk

मणिपुर में भी भाजपा!

अब बात मणिपुर की, इंडिया टूडे-एक्सिस माय इंडिया के एक्जिट पोल के मुताबिक यहां भी बीजेपी ही सरकार बनाती दिख रही है। सीट शेयर की बात करें तो बीजेपी 33-43 सीटें हासिल करती दिख रही है, कांग्रेस का प्रदर्शन औसत से भी नीचे रहा है। वह 4-8 सीटें ही हासिल करती दिख रही है। इसके अलावा एनपीपी 4-8 सीटें, एनपीएफ भी 4-8, और जेडीयू 2-4 सीटें हासिल करती दिख रही है। अन्य के खाते में 0-3 सीटें मिल सकती है। हालांकि, ये सभी आंकड़े इंडिया टूडे-एक्सिस माय इंडिया के एक्जिट पोल के मुताबिक हैं। वास्तविक नतीजों के लिए हमें 10 मार्च का इंतजार करना होगा।

manipur

 

मणिपुर में वोट शेयर का क्या है हाल? 

इंडिया टूडे-एक्सिस माय इंडिया के एक्जिट पोल के मुताबिक मणिपुर में यदि वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को सबसे ज्यादा वोट शेयर मिलता दिखाई दे रहा है। बीजेपी को 41% वोट शेयर मिल सकता है, तो कांग्रेस को केवल 18% वोट शेयर मिलता दिखाई दे रहा है। इसके अलावा एनपीपी, एनपीएफ और जेडीयू को क्रमश: 16%, 8% और 5% वोट शेयर मिलता दिखाई दे रहा है। अन्य के हिस्से में 12 फीसद वोट शेयर जा सकता है। हालांकि, ये सभी आंकड़े इंडिया टूडे-एक्सिस माय इंडिया के एक्जिट पोल के मुताबिक हैं।

mnipur

पंजाब में कांग्रेस को झटका, आप की बन सकती है सरकार!

117 विधानसभा सीटों वाले पंजाब में कांग्रेस को तगड़ा झटका लग सकता है, साथ-साथ बीजेपी के उम्मीदों पर भी पानी फिर सकता है। इंडिया टूडे-एक्सिस माय इंडिया के एक्जिट पोल के मुताबिक, यहां ‘आप’ जबर्दस्त प्रदर्शन करते दिखाई दे रही है। अगर वास्तविक नतीजों में भी ‘आप’ यह दोहराने में कामयाब रहती है तो यह आम आदमी पार्टी के लिए काफी अहम साबित होगा। इससे पहले ‘आप’ को केवल दिल्ली तक ही सीमित समझा जाता रहा है। बहरहाल,  इंडिया टूडे-एक्सिस माय इंडिया के एक्जिट पोल के मुताबिक आप को 76-90 सीटें मिलती दिखाई दे रही है। इसके बाद कांग्रेस का नंबर आता है, लेकिन कांग्रेस को 19-31 के बीच ही संतोष करना पड़ सकता है। शिअद को जहां 7-11 सीटें मिलती दिखाई दे रही है, वहीं बीजेपी को 1-4 सीटें जीतने का अनुमान है। अन्य के खाते में 0-2 सीटें जाती दिखाई दे रही है।punjab poll

पंजाब में वोट शेयर का क्या है गणित?

पंजाब में वोट शेयर की बात की जाए तो जाहिर तौर इंडिया टूडे-एक्सिस माय इंडिया के एक्जिट पोल के मुताबिक, आप को सबसे ज्यादा वोट शेयर देखने को मिल रहा है। ‘आप’ को 41 फीसद वोट शेयर देखने को मिल रहा है, कांग्रेस को 28 फीसद, शिअद को 19 %, जबकि बीजेपी गठबंधन को 7 फीसद वोट शेयर देखने को मिल रहा है। अन्य के खाते में 5 फीसद वोट शेयर जाता दिखाई दे रहा है।

punjaabb

गोवा में दिख सकती है जबर्दस्त भिड़ंत, कौन बनाएगा सरकार कहना मुश्किल?

इंडिया टूडे-एक्सिस माय इंडिया का जो एक्जिट पोल सामने आया है, उसके हिसाब से देखा जाए तो बीजेपी को 14-18 सीटें मिल सकती हैं। हालांकि, कांग्रेस को जो सीटें इस एक्जिट पोल में दी गई हैं, उसके हिसाब से मामला वहां सीरियस नजर आ रहा है। एक्जिट पोल की मानें तो वहां सरकार बनाने को लेकर अनिश्चितता दिख रही है। कांग्रेस को एक्जिट पोल में 15-20 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं। एमजीपी+टीएमसी का गठजोड़ 2-5 सीटें हासिल कर सकता है। जबकि, अन्य को 0-4 सीटें मिल सकती हैं। goa

गोवा में वोट शेयर का क्या है समीकरण? 

गोवा में वोट शेयर की बात की जाए तो बीजेपी को जहां 33 फीसद वोट शेयर देखने को मिल रहा है, वहीं कांग्रेस को 32 फीसद वोट शेयर मिल रहा है। इंडिया टूडे-एक्सिस माय इंडिया के एक्जिट पोल के मुताबिक देखा जाए तो यहां सरकार बनाने को लेकर जबर्दस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। एमजीपी+टीएमसी का गठजोड़ जहां 12 फीसद वोट शेयर हासिल करती दिख रही है, वहीं आप को भी 8 फीसद वोट शेयर मिल सकता है। आरजीपी को 7 फीसद वोट शेयर मिलता दिखाई दे रहा है, वहीं अन्य को 8 फीसद वोट शेयर मिल सकता है।

goa2