newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Liquor Policy Case: शराब घोटाले में ED ने तेज की कार्रवाई, दिल्ली समेत तीन राज्यों में कर रही छापेमारी

Delhi Liquor Policy Case: ईडी की एक टीम  हैदराबाद में भी छापेमारी कर रही है। ईडी 35 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बता दें कि ईडी बीते महीने से ही शराब घोटाले को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले को लेकर ईडी ने कार्रवाई तेज कर दी है।प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दिल्ली समेत पंजाब में 35 जगहों पर छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि ईडी की एक टीम  हैदराबाद में भी छापेमारी कर रही है। ईडी 35 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। बता दें कि ईडी बीते महीने से ही शराब घोटाले को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। सितंबर में ही ईडी ने छापेमारी के दौरान  2 लोगों को गिरफ्तार किया था और दोनों लोगों को शराब घोटाले में लिप्त पाया था।

समीर महेंद्रू को किया था अरेस्ट

ईडी ने 28 सितंबर को शराब घोटाला मामले में समीर महेंद्रू को अरेस्ट किया था। ईडी ने समीर महेंद्रू के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि महेंद्रू ने कथित तौर पर मनीष सिसोदिया के कुछ करीबी लोगों को दो बार करोड़ों रुपयों का भुगतान किया था। महेंद्रू इंडोस्पिरिट्स के मालिक हैं। जो  कार्यान्वयन में अनियमितताओं में शामिल शराब व्यापारियों में भी शामिल हैं। वहीं महेंद्रू को सिसौदिया के एक सहयोगी अर्जुन पांडे ने एंटरटेनमेंट और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के पूर्व सीईओ विजय नायर की तरफ 2-4 करोड़ रुपये कैश लेने का भी आरोप लगा है।

विजय नायर को बताया घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता

ईडी ने विजय नायर के कई ठिकानों पर भी छापेमारी की थी। जिसके बाद नायर को ही टीम ने शराब घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता पाया था। गौरतलब है कि ईडी स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से भी घोटाले को लेकर बीते महीने पूछताछ कर चुकी है। 6 और 16 सितंबर को भी ईडी दिल्ली, पंजाब, हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु जैसे शहरों में रेड कर चुकी है। इसी शराब घोटाले में सत्येंद्र जैन के अलावा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी केस दर्ज हुआ था और उनसे पूछताछ भी हुई थी।