newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भाजपा सांसद ने कहा राहुल गांधी भी इटली से लौटे हैं उनकी भी हो जांच

भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि राहुल गांधी को भी कोरोनावायरस की वजह से अपनाई जाने वाली अलग-थलग रहने की प्रक्रिया से गुजरना चाहिए।

नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के मामले सामने आने के बाद से ही हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। भारत सरकार और राज्य सरकारों के बीच सामंजस्य स्थापित कर देश में मचे इस डर से लोगों को बाहर लाने की लगातार कोशिश की जा रही है। सरकार की तरफ से लोगों को पूरी तरह से सावधानी बरतने को कहा गया है। देश में प्रवेश के सारे माध्यमों और सारे रास्तों पर लोगों की गहन जांच की जा रही है। इसके बाद ही देश में किसी को प्रवेश की इजाजत दी जा रही है। वहीं एक तरफ देश में 26 से ज्यादा मामले की पुष्टि हो चुकी है जिनमें कोरोनावायरस पॉजिटिव पाया गया है।

इस सब के बीच दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी कोरोनावायरस की वजह से अपनाई जाने वाली अलग-थलग रहने की प्रक्रिया से गुजरना चाहिए और अपनी जांच करानी चाहिए।

बिधूड़ी ने संसद के बाहर राहुल गांधी को अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ देखे जाने के बाद कहा कि राहुल गांधी हाल ही में इटली से लौटे हैं। मुझे नहीं पता हवाईअड्डे पर उनकी जांच की गई या नहीं। उन्हें अपना मेडिकल चेकअप कराना चाहिए, ताकि पता चल सके कि वह इस जानलेवा वायरस से संक्रमित हैं या नहीं।

rahul gandhi Wayanad

बिधूड़ी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद भी कोरोनावायरस के बारे में बात की है, क्योंकि यह काफी गंभीर मसला है और भारत में 28 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।