newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Flying Kiss Controversy: कथित फ्लाइंग किस से लेकर आंख मारने तक…सांसद में राहुल गांधी के ये रहे चर्चित मोमेंट्स

Flying Kiss Controversy: साल 2018 में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बहस चल रही थी इसी दौरान राहुल गांधी ने सबको उस वक्त चौंका दिया था जब वो अपना भाषण खत्म करने के बाद अचानक से अपनी सीट से चलकर पीएम नरेंद्र मोदी की सीट पर चले गए थे और प्रधानमंत्री को गले लगाया।

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक नए विवाद में घिर गए है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी की महिला सांसदों का आरोप है कि राहुल गांधी ने भाषण खत्म करने के बाद संसद से निकलते वक्त फ्लाइंग किस वाला इशारा किया। इस पर भाजपा की महिला सांसदों ने आपत्ति जताई। इसके साथ ही भाजपा की 22 महिला सांसदों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा स्पीकर से शिकायत भी की। बता दें कि सदस्यता बहाली के बाद पहली बार है जब आज राहुल गांधी ने संसद में अपना भाषण दिया। गौरतलब है कि विपक्ष की तरफ से दूसरी बार मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया। इससे पहले 2018 में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। उस वक्त राहुल गांधी ने सदन में ऐसा कर दिया था जिसको लेकर उनका जमकर मजाक बनाया गया। इस खबर में हम आपको लोकसभा में राहुल गांधी के कुछ ऐसे ही घटनाक्रम के बारे में बताते है जिसको लेकर काफी हंगामा हुआ था।

इससे पहले संसद में राहुल गांधी उस वक्त सुर्खियों में थे जब बजट सत्र के दौरान हिंडनबर्ग का मामला उठाते हुए उन्होंने उद्योगपति गौतम अडानी और प्रधानमंत्री मोदी की पुरानी फोटो दिखाई थी। जिसमें पीएम मोदी और अडानी एक प्लेन में साथ बैठे हुए दिखाई दिए थे। राहुल गांधी ने फोटो दिखाते हुए भाजपा से पूछा था ये रिश्ता क्या कहलाता है?

जब राहुल गांधी ने पीएम मोदी को दी झप्पी-

साल 2018 में विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बहस चल रही थी इसी दौरान राहुल गांधी ने सबको उस वक्त चौंका दिया था जब वो अपना भाषण खत्म करने के बाद अचानक से अपनी सीट से चलकर पीएम नरेंद्र मोदी की सीट पर चले गए थे और प्रधानमंत्री को गले लगाया। इसके बाद जब राहुल गांधी वापस जाने लगे तो पीएम मोदी ने अपने पास बुलाया और कांग्रेस नेता से मुस्कुराते हुए हाथ मिलाया। पीठ भी थपथपाई।

जब राहुल गांधी ने सिधिंया को मारी थी आंख-

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से हाथ मिलने के बाद जब अपनी सीट पर आए। तब उन्होंने अपने साथी सांसद को आंख मार दी थी। इसके बाद राहुल गांधी की इस हरकत के बाद सदन में जमकर बवाल भी हुआ था। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के आंख मारने की वीडियो काफी वायरल हुआ था। लोगों ने इस वीडियो पर जमकर मीम्स भी बनाए थे।