newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा देर रात तक जागे, इस वजह से करना पड़ा ये काम

सीएम योगी आज दोपहर बाद नोएडा जा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक जेवर में 25 नवंबर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखी जानी है। यह काम पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ होना है।

लखनऊ। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सोमवार रात देर तक जागना पड़ा। जी हां, आपको ये जानकर हैरत हो रही होगी। इसकी वजह है यूपी में होने जा रहा विधानसभा चुनाव। विधानसभा चुनाव को दोबारा जीतने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देर रात तक यूपी की कोर टीम के मेंबर्स के साथ जागकर रणनीति बनाते रहे। इससे पहले नड्डा दिन में सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में थे। वहां उन्होंने बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित किया था। नड्डा के यूपी दौरे का आज दूसरा दिन है। वह आज कानपुर जाएंगे और वहां बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। उनके साथ योगी भी रहेंगे। बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करने के अलावा नड्डा और योगी कानपुर में क्षेत्रीय दफ्तर और बीजेपी के 7 जिला दफ्तरों का भी उद्घाटन करेंगे। सबसे पहले नड्डा करीब सवा 11 बजे कानपुर के किदवईनगर इलाके के सब्जी मंडी स्थित बाबा नामदेव गुरुद्वारे में मत्था टेकेंगे। इसके बाद उनके बाकी कार्यक्रम शुरू होंगे।

उधर, सीएम योगी आज दोपहर बाद नोएडा जा सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक जेवर में 25 नवंबर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आधारशिला रखी जानी है। यह काम पीएम नरेंद्र मोदी के हाथ होना है। इसी के मद्देनजर तमाम जरूरी काम ठीक से हो रहे हैं या नहीं, यही देखने योगी जेवर का दौरा कर सकते हैं। बता दें कि जेवर एयरपोर्ट को बनाने का काम स्विस कंपनी को दिया गया है। इसके बन जाने के बाद दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर विदेश जाने वाले यात्रियों की भीड़ में कमी आएगी।

यूपी में 2017 में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली बीजेपी के सारे नेता दावा कर रहे हैं कि इस बार भी बीजेपी की ही सरकार बनेगी। सीएम योगी ने तो यहां तक दावा किया है कि सूबे की विधानसभा की 403 में से 350 सीटें बीजेपी जीतेगी। वहीं, विपक्षी सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 400 सीटें जीतने का दावा किया है। बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने भी अगले साल चुनाव के बाद सरकार बनाने का दावा कर रखा है। देखना ये है कि जनता किसके दावे को अमली जामा पहनाती है।