newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid: देश में अब तक लग चुकी हैं कोरोना वैक्सीन की 156 करोड़ डोज, जेपी नड्डा ने PM मोदी की सराहना की

नड्डा ने अपने ट्वीट में बताया है कि एक साल पहले भारत ने अपनी 135 करोड़ की आबादी को कोरोना वैक्सीन देने की शुरुआत की थी। कोरोना के हाहाकार और इतनी बड़ी आबादी की वजह से ये काम किसी चुनौती से कम नहीं था।

नई दिल्ली। भारत में वैक्सीनेशन की रफ्तार पहले काफी धीमी रही। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने इस काम को अपने हाथ में लिया और इसका नतीजा देखने को मिल रहा है। मोदी के नेतृत्व में वैक्सीनेशन किस रफ्तार से बढ़ रहा है, उसे ये जानकर समझा जा सकता है कि अब तक देश में 156 करोड़ डोज लग चुके हैं। इनमें से ज्यादातर डोज ग्रामीण इलाकों में लगे हैं। मोदी सरकार की इस उपलब्धि को बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सराहा है। नड्डा ने ट्वीट कर बताया कि अब तक लगी वैक्सीन की डोज में से 99 फीसदी ग्रामीण इलाकों में लगी है। सात ही देश की 70 फीसदी पात्र आबादी पूरी तरह वैक्सीन पा चुकी है। 15 से 18 साल तक के किशोरों में से 3 करोड़ भी वैक्सीन ले चुके हैं।

नड्डा ने अपने ट्वीट में बताया है कि एक साल पहले भारत ने अपनी 135 करोड़ की आबादी को कोरोना वैक्सीन देने की शुरुआत की थी। कोरोना के हाहाकार और इतनी बड़ी आबादी की वजह से ये काम किसी चुनौती से कम नहीं था। उन्होंने लिखा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने वैक्सीनेशन की चुनौती को स्वीकार किया और इसका असर अब दिख रहा है। यहां तक कि दुनिया ने भी भारत में वैक्सीनेशन की रफ्तार की तारीफ की है।

pm modi

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने लिखा है कि कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद बीते एक साल में भारत एकजुट हुआ है। उन्होंने लिखा कि लाखों स्वास्थ्य और फ्रंटलाइन वर्कर को वो साधुवाद देते हैं। साथ ही डॉक्टरों और वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों के लिए नड्डा ने कहा है कि वे वैक्सीनेशन का काम बेहतरीन अंदाज में आगे ले जाने के लिए देश के सबसे महत्वपूर्ण लोग हैं।