newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nagaland: नागालैंड के BJP अध्यक्ष ने छोटी आंखों के फायदे गिनाकर जीता सबका दिल, जानें क्या कहा

Nagaland: तेमजेन ने एक कार्यक्रम के दौरान छोटी आंख के फायदे गिनाए हैं। उन्होंने कहा कि कहा जात है कि पूर्वोत्तर के लोगों की आंखे छोटी होती हैं, लेकिन मैं ऐसे सभी लोगों से कह देना चाहता हूं कि छोटी आंख होने के बहुत फायदे होते हैं। जैसे कि आप में किसी भी अन्य व्यक्ति की तुलना में ज्यादा दूर तक देखने की क्षमता होती है। छोटी आंखों में धूल मिट्टी भी नहीं जाती है।

नई दिल्ली। विरले ही ऐसा होता है कि पूर्वोत्तर राज्य के किसी मंत्री का बयान सुर्खियों के सैलाब में सराबोर हो जाए। मुख्यधारा की मीडिया में कभी ऐसा देखा नहीं गया कि उनसे संदर्भित मुद्दों को प्रमुखता दी गई हो, लेकिन अभी सोशल मीडिया पर पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड के मंत्री तेमजेन इमना का एक वीडियो खासा सुर्खियां बटोर रही हैं। उनके इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। लोग उस पर अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। तेमजेन के इस वीडियो को देखकर असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा इस कदर प्रसन्न हो गए कि उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि आज मेरे भाई फुल फॉर्म में हैं। आइए, आपको आगे विस्तार से बताते हैं कि आखिर तेजमेन ने अपने बयान में क्या कुछ कहा है।

आपको बता दें कि तेमजेन ने एक कार्यक्रम के दौरान छोटी आंख के फायदे गिनाए हैं। उन्होंने कहा कि कहा जाता है कि पूर्वोत्तर के लोगों की आंखे छोटी होती हैं, लेकिन मैं ऐसे सभी लोगों से कह देना चाहता हूं कि छोटी आंख होने के बहुत फायदे होते हैं। जैसे कि आप में किसी भी अन्य व्यक्ति की तुलना में ज्यादा दूर तक देखने की क्षमता होती है। छोटी आंखों में धूल मिट्टी भी नहीं जाती है। इतना ही नहीं, उन्होंने आगे यह कहकर सभी को हंस-हंस के लोट पोट करने पर मजबूर कर दिया कि छोटी आंख वाले लोग मंच पर किसी भाषण को सुनते-सुनते जब बोर हो जाते हैं, तो सो भी सकते हैं। किसी को पता नहीं चलेगा। उनके यह कहते ही कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग ठहाके मारकर हंसने पर मजबूर हो गए। इसके साथ ही उन्होंने छोटी आंखों के कई फायदे गिनाएं हैं।

नगालैंड के मंत्री तेमजेन इमना अलांग.
उधर, उनका अभी यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग अलग–अलग तरह से अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन, इस वीडियो के प्रकाश में आने के बाद असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि मेरे भाई शर्मा आज फुल फॉर्म में हैं। बता दें कि तेमजेन ने नागालैंड से बीजेपी इकाई के प्रदेशाध्यक्ष भी हैं। फिलहाल उनके द्वारा साझा किया गया यह वीडियो अभी खासा सुर्खियों में है। लोग इस पर अलग- अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं ।