newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बिहार की जनता के बीच सात संकल्प के वादे के साथ 7वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, पीएम मोदी ने दी बधाई

जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को बिहार (Bihar) के नए मुख्यमंत्री (Chief Minister) के रूप में शपथ ली। राजभवन परिसर में आयोजित एक समारोह में शाम 4:30 बजे राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

पटना। जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सोमवार को बिहार (Bihar) के नए मुख्यमंत्री (Chief Minister) के रूप में शपथ ली। राजभवन परिसर में आयोजित एक समारोह में शाम 4:30 बजे राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। राजभवन परिसर के राजेंद्र मंडप में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अंमित शाह भी शामिल हुए।

nitish

इस समारोह की खास बात ये रही कि इसमें राजद नेता और पूर्व उपमुख्यंमत्री तेजस्वी यादव शामिल नहीं हुए। राजद ने बिहार चुनाव में सबसे अधिक सीटों पर विजय हासिल की। राजद ने इस समारोह का बहिष्कार किया है।

Nitish kumar

उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा चुनाव में राजग को बिहार की 243 सीटों में से 125 सीटें मिली थीं, जिसमें भाजपा को 74, जदयू को 43, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और विकासशील इंसान पार्टी को 4-4 सीटें मिली हैं।

बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव में रोमांचक मुकाबले में एनडीए गठबंधन को 125 सीटें हासिल हुईं, जबकि विपक्षी महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं। नीतीश के मंत्रिमंडल में पहली बार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी नहीं होंगे। नीतीश इससे पहले तीन मार्च 2000 से 10 मार्च 2000 तक, 24 नवंबर 2005 से 24 नवंबर 2010 तक, 26 नवंबर 2010 से 17 मई 2014 तक, 22 फरवरी 2015 से 19 नवंबर 2015 तक, 20 नवंबर 2015 से 26 जुलाई 2017 तक तथा 27 जुलाई 2017 से अब तक बिहार की सत्ता संभाल चुके हैं।

नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि नीतीश कुमार जी को बिहार के सीएम के रूप में शपथ लेने पर शुभकामनाएं। मैं उन सभी को भी बधाई देता हूं जिन्होंने बिहार सरकार में मंत्री पद की शपथ ली। एनडीए परिवार बिहार की प्रगति के लिए मिलकर काम करेगा। मैं बिहार के कल्याण के लिए केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन देता हूं।


नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में पटना पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी और लिखा कि श्री नीतीश कुमार जी को पुनः बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। उपमुख्यमंत्री श्री तारकिशोर प्रसाद एवं सुश्री रेनु देवी और मंत्री पद की शपथ लेने वाले सभी लोगों को बधाई। मुझे पूर्ण विश्वास है कि मोदी जी और नीतीश जी की जोड़ी आत्मनिर्भर बिहार का स्वप्न साकार करेगी।


नीतीश कुमार के 7वीं बार सीएम बनने पर तेजस्वी यादव ट्वीट किया। तंज कसते हुए उन्होंने कहा, ”आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएँ। आशा करता हूं कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं NDA के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनायेंगे।”

नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के बाद तेजस्वी यादव के अंदाज में हीं लोजपा नेता चिराग पासवान ने भी कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि 4 लाख बिहारीयों द्वारा बनाया गया #बिहार1stबिहारी1st विजन डॉक्यूमेंट आप को भेज रहा हूँ ताकी उसमें से भी जो कार्य आप पुरा कर सकें वह कर दें। एक बार पुनः आप को मुख्यमंत्री बनने की और भारतीय जनता पार्टी को आप को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बधाई।