newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: मुश्किल में फंसी AAP सरकार, BJP ने शराब घोटाले को लेकर जारी किया स्टिंग ऑपरेशन

Delhi: भाजपा बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने घोटाले का स्टिंग ऑपरेशन जारी करते हुए बताया कि केजरीवाल सरकार ने घोटाले का पैसा का इस्तेमाल पंजाब और गोवा में किया। बता दें कि वीडियो में दिख रहा शख्स शराब घोटाले का आरोपी नंबर 09 है। जिसका नाम अमित अरोड़ है।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में शराब नीति को लेकर बवाल जारी है। शराब घोटाले को लेकर बड़ा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार इन दिनों शराब नीति को लेकर विपक्ष के निशाने पर है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने गुरुवार को शराब घोटाले में स्टिंग ऑपरेशन जारी किया है और आप सरकार पर शराब घोटाले को आरोप लगाया है। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने घोटाले का स्टिंग ऑपरेशन जारी करते हुए बताया कि केजरीवाल सरकार ने घोटाले का पैसा का इस्तेमाल पंजाब और गोवा में किया। बता दें कि वीडियो में दिख रहा शख्स शराब घोटाले का आरोपी नंबर 09 है। जिसका नाम अमित अरोड़ है। भाजपा द्वारा जारी किए गए स्टिंग ऑपरेशन में देखा जा सकता है अमित अरोड़ा ये कहता हुआ नजर आ रहा है कि शराब घोटाले के पैसों का इस्तेमाल पंजाब और गोवा में किया गया। इसके अलावा वो कहा रहा है कि सरकार ने पहली बार कमीशन तय किया है।

भाजपा ने वीडियो जारी करते हुए दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा कि, आम आदमी पार्टी का असली चेहरा सबके सामने आ गया है। सुधांशु त्रिवेदी ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, ”5-5 करोड़ रुपए तक की फीस मिनिमम निर्धारित की गई। 5 करोड़ इसलिए रखा गया कि छोटा-मोटा प्लेयर आने न पाये। जबकि यह पॉलिसी इस आधार पर बनाई जाती है कि छोटे-छोटे व्यापारियों को भी काम करने का मौका मिले।”

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो ट्वीट कर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”जेल जाने की करो तैयारी AAP है बहुत भ्रष्टाचारी ..दूध का दूध शराब का शराब हो रहा है .. देखिए मनीष और अरविंद की बेस्ट शराब नीति का हाल इस स्टिंग में।”


शराब घोटाले में स्टिंग पर मनीष सिसोदिया का जवाब-

वहीं भाजपा द्वारा शराब घोटाले का स्टिंग ऑपरेशन जारी करने के बाद सियासत पारा बढ़ा गया है। भाजपा के आरोप पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पलटवार किया है। मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि सीबीआई ने पहले रेड भी की थी लेकिन उनके हाथ कुछ नहीं लगा। ईडी से जांच करवा ली। उसमें इनको कुछ नहीं मिला। अब ये स्टिंग लेकर आए है। मैं आज भाजपा से अनुरोध करता हूं। इस स्टिंग ऑपरेशन को सीबीआई को सौंप दें और 4 दिन के अंदर मुझको गिरफ्तार कर ले।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा द्वारा जारी शराब घोटाले का स्टिंग ऑपरेशन पर ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, ”वाह मनीष! ऐसी चुनौती केवल सच्चा और साहसी व्यक्ति ही दे सकता है। मुझे विश्वास है भाजपा आपकी चुनौती ज़रूर क़बूल करेगी। पूरे देश को आपके काम और आपकी ईमानदारी पर गर्व है। वो आपके स्कूलों के काम से घबराए हुए हैं। उसे रोकना चाहते हैं। आप अपना काम करते रहो।”