newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bengal Violence: ‘रामनवमी के जुलूस में तमंचा लहराने वाला सुमित टीएमसी विधायक के कार्यक्रमों में जाता था’, मां के खुलासे के बाद बीजेपी का पलटवार

हावड़ा के शिबपुर इलाके में रामनवमी का जुलूस निकालने के दौरान पथराव और आगजनी की घटनाओं से लोग सिहर उठे। इस घटना के तमाम वीडियो सामने आए हैं। इन्हीं में से एक वीडियो में एक युवक तमंचा लेकर डांस करता दिखा था। पश्चिम बंगाल पुलिस ने सुमित साव नाम के इसी युवक को बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार किया है।

कोलकाता। पिछले दिनों रामनवमी जुलूस निकालने पर पश्चिम बंगाल के हावड़ा में जमकर सांप्रदायिक हिंसा हुई। हावड़ा के शिबपुर इलाके में रामनवमी का जुलूस निकालने के दौरान पथराव और आगजनी की घटनाओं से लोग सिहर उठे। इस घटना के तमाम वीडियो सामने आए हैं। इन्हीं में से एक वीडियो में एक युवक तमंचा लेकर डांस करता दिखा था। पश्चिम बंगाल पुलिस ने सुमित साव नाम के इसी युवक को बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार किया है। सुमित का तमंचा लिए हुए डांस करते हुए वीडियो के आने के बाद बंगाल में सत्तारूढ़ टीएमसी ने बीजेपी पर ही असामाजिक तत्वों के जरिए सांप्रदायिक हिंसा करने का आरोप लगाया। अब सुमित की मां ने एक न्यूज चैनल को जो इंटरव्यू दिया है, उसको आधार बनाकर बीजेपी ने टीएमसी को घेरा है।

sumit shaw 1

सुमित साव की मां ने टीवी इंटरव्यू में कहा है कि उनका बेटा पैसा लेकर तमाम ऐसे जुलूसों और कार्यक्रमों में जाता था। उन्होंने बताया कि टीएमसी के विधायक गौतम चौधरी के कई कार्यक्रमों में सुमित साव गया था। सुमित की मां का कहना है कि रामनवमी के जुलूस में उनके बेटे के हाथ में किसने तमंचा देकर उसे फंसा दिया, ये नहीं पता। मुंगेर से सुमित की गिरफ्तारी हुई, वो वहां क्यों गया था? ये पूछने पर उसकी मां ने कहा कि चैती नवरात्रि के मौके पर मुंगेर में भी दुर्गा प्रतिमा की स्थापना होती है। सुमित साव उनसे घूमने जाने की बात कहकर मुंगेर गया था।

सुमित साव की मां के इसी इंटरव्यू को आधार बनाकर पश्चिम बंगाल बीजेपी के अध्यक्ष सुकांत मजुमदार ने राज्य में सत्तारूढ़ टीएमसी को घेरा है। सुकांत ने ट्वीट में सुमित की मां के इंटरव्यू का वीडियो लगाकार कहा है कि 19 साल के मुंगेर से गिरफ्तार सुमित साव टीएमसी के विधायक गौतम चौधरी का करीबी रहा है। उसकी मां का दावा है कि उनके कार्यक्रमों में हिस्सा लेता था। सुकांत ने आगे लिखा है कि ये एक और उदाहरण है कि टीएमसी अपने लोगों को प्लांट करती है और फिर उनको गिरफ्तार कर हिंदुओं और बीजेपी को बदनाम करती है। सुमित की मां के ताजा इंटरव्यू से अब बीजेपी को टीएमसी पर पलटवार करने का मौका मिला है। जाहिर है, बंगाल में सांप्रदायिक हिंसा से गरमाई सियासत अभी ठंडी नहीं पड़ने वाली है।