newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राम मंदिर भूमि पूजन के निमंत्रण पत्र पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ किस-किस का है नाम, जानिए

अयोध्या में करीब 500 साल के लंबे इंतजार के बाद 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भूमि पूजन और राम मंदिर निर्माण के कार्य का शुभारंभ होना है। जानिए, निमंत्रण पत्र पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ किस-किस का है नाम।

नई दिल्ली। अयोध्या में करीब 500 साल के लंबे इंतजार के बाद 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भूमि पूजन और राम मंदिर निर्माण के कार्य का शुभारंभ होना है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए, साधु-संतों के साथ ही राम मंदिर आन्दोलन में शामिल व अन्य गणमान्य लोगों को निमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है। जानिए, निमंत्रण पत्र पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ किस-किस का है नाम।

invitation card

इस निमंत्रण पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर आरएसएस के सर संघचालक मोहन भागवत का भी नाम है। इसके अलावा गरिमामयी उपस्थिति के तौर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी नाम शामिल है। निवेदक के रूप में ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास का नाम लिखा है।

आपको बता दें कि राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के कार्यक्रम के लिए करीब 300 लोगों को न्योता भेजा गया हैं। इसमें बाबरी मस्जिद के पक्षकार इकबाल अंसारी का भी नाम शामिल है। हालांकि, कई आमंत्रित लोग कोरोना की वजह से वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे।

Ram Mandir

वहीं, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे। वहीं, उमा भारती ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि वह कोरोना की वजह से इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी। हालांकि, वह अयोध्या में मौजूद रहेंगी। इसी तरह इस कार्यक्रम में आमंत्रित सभी लोगों को कोविड-19 टेस्ट करवाना होगा। रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही अयोध्या में एंट्री मिलेगी।