newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mumbai: नवाब मलिक के ‘हाइड्रोजन बम’ पर BJP का पलटवार, फुलझड़ी और सूअर का जिक्र कर किया आरोपों को खारिज़

Mumbai: नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस पर एक के बाद एक आरोपों की बौछार लगाते हुए कहा कि जब देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने सारे अपराधियों को सरकारी पदों पर बैठाया। मलिक ने कहा इन आरोपों के बीच प्रधानमंत्री मोदी का भी जिक्र किया और कहा कि हम प्रधानमंत्री पर आरोप नहीं लगाना चाहते।

नई दिल्ली। बुधवार सुबह महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और उनकी सरकार के दौरान किए गए कामों को लेकर उनपर वार किया था। नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में फडणवीस पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि वो जाली नोटों के धंधे को बढ़ावा दे रहे थे और उनके इशारे पर मुंबई में उगाही की जा रही थी। नवाब मलिक ने ये भी आरोप लगाया कि दाऊद के करीबी रियाज भाटी को देवेंद्र फडणवीस का संरक्षण मिला हुआ था। वहीं मलिक के आरोपों के बाद फडणवीस ने एक ट्वीट किया है, जिसे इन आरोपों पर जवाब समझा जा रहा है।


क्या है फडणवीस के किए ट्वीट में

फडणवीस ने प्रसिद्ध आइरिश नाटककार जॉर्ज बर्नाड शॉ की पंक्तियों को ट्वीट किया है। इसका अनुवाद कुछ इस तरह है, ‘आज का विचार, मैंने बहुत समय पहले सीखा था, कभी सुअर से लड़ाई मत करो। इससे आप गंदे हो जाएंगे लेकिन सुअर इसे पसंद करेंगे।’


महाराष्ट्र मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) के देवेंद्र फडणवीस पर लगाए गए आरोपों पर  भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता राम कदम ने कहा कि हाइड्रोजन बम का दावा करने वाले फुलझड़ी तक नहीं जला पाएं, इसमें भी उनका हाथ जल गया।  राम कदम ने कहा कि जैसे अकबर बीरबल की कहानी में खिचड़ी का जिक्र होता है वैसा ही नवाब मलिक के लगाए गए आरोप हैं, जो कुछ साबित नहीं कर सके। नवाब मलिक को इलाज की जरूरत बताते हुए राम कदम ने कहा कि रियाज भाटी की बात की जाए तो हम ये बता दें कि पीएम मोदी और उनके कार्यक्रम से भाटी का किसी तरह का कोई संबंध नहीं है। किसी के नाम को बदनाम करने के लिए फोटो का धंधा करना ठीक नहीं है। क्रिकेट खेल जगत में उसे किसने जगह दी?

आपको बता दें, सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस और उनकी सरकार के दौरान किए गए कामों को लेकर उनपर वार किया था। नोटबंदी का जिक्र करते हुए नवाब मलिक ने कहा कि आठ नवंबर 2016 को जिस दौरान नोटबंदी हुई थी। तब मोदी जी ने कहा था कि नोटबंदी इसलिए की जा रही है ताकि आतंकवाद, काला धन खत्म हो सके। उन्होंने कहा था कि बड़े पैमाने पर फर्जी नोट चलाए जा रहे हैं जिन्हें खत्म करने के लिए नोटबंदी का रास्ता अपनाया गया है। नवाब मलिक ने आगे कहा कि नोटबंदी के बाद से ही मध्य प्रदेश, तमिलनाडु से जाली नोट पकड़े जाने के मामले सामने आए थे लेकिन आठ अक्टूबर 2017 तक, लगभग एक साल तक महाराष्ट्र में जाली नोट का एक भी मामला सामने नहीं आया। नवाब मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा वहां इसलिए मामले सामने नहीं आए क्योंकि देवेंद्र जी के प्रोटेक्शन में महाराष्ट्र में जाली नोट का कारोबार चल रहा था।

devendra fadnvis

अपराधियों को सरकारी पदों पर बैठाया

नवाब मलिक ने देवेंद्र फडणवीस पर एक के बाद एक आरोपों की बौछार लगाते हुए कहा कि जब देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने सारे अपराधियों को सरकारी पदों पर बैठाया। मलिक ने कहा इन आरोपों के बीच प्रधानमंत्री मोदी का भी जिक्र किया और कहा कि हम प्रधानमंत्री पर आरोप नहीं लगाना चाहते लेकिन उनके कार्यक्रम में रियाज भाटी कैसे पहुंच गया। उसे PM के कार्यक्रम का पास कैसे और कहां से मिला। बता दें कि रियाज भाटी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद का करीबी है जिसके पास से डबल पासपोर्ट मिला था। मलिक ने सवाल करते हुए पूछा कि आखिर क्यों डबल पासपोर्ट मिलने के बाद भी रियाज भाटी को दो दिन में ही छोड़ दिया गया। अब वो फरार है। मलिक ने ये भी कहा कि जाली नोटों का नेक्सस पाकिस्तान से लिंक है।