newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manipur Violence: ‘कांग्रेस की नीतियों के कारण हो रही मणिपुर में हिंसा’, बीजेपी का पलटवार

एक तरफ कांग्रेस कह रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में हिंसा की घटनाओं पर चुप्पी साध रखी है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी बीते दिनों मणिपुर के दौरे पर गए थे और वहां से लौटकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर उन्होंने भी निशाना साधा था। अब बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को ही मणिपुर में हिंसा का जिम्मेदार बताया है।

नई दिल्ली। एक तरफ कांग्रेस कह रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मणिपुर में हिंसा की घटनाओं पर चुप्पी साध रखी है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी बीते दिनों मणिपुर के दौरे पर गए थे और वहां से लौटकर केंद्र सरकार और बीजेपी पर उन्होंने भी निशाना साधा था। अब बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को ही मणिपुर में हिंसा का जिम्मेदार बताया है। इनर मणिपुर सीट से लोकसभा सांसद और केंद्र सरकार में राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने कहा कि मणिपुर में तो शुरुआत से ही कांग्रेस की सरकारें रहीं। कांग्रेस की सरकार ने साल 2017 तक मणिपुर पर शासन किया। राजकुमार रंजन सिंह ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने मणिपुर में जो गलतियां की, उसकी वजह से ही वहां आज हिंसा की घटनाएं हो रही हैं।

राजकुमार रंजन सिंह ने कहा कि मणिपुर में कांग्रेस की सरकारों के दौर में भ्रष्टाचार था। वहां प्रशासन लचर था। मणिपुर के पहाड़ी इलाकों में विकास नहीं हुआ था। कांग्रेस की सरकारों के समय वहां शिक्षा की हालत भी खराब थी। उन्होंने कहा कि इन सभी वजहों से आज वहां हिंसा हो रही है। राजकुमार रंजन सिंह ने कहा कि बीजेपी की सरकार सभी के साथ न्याय कर रही है। प्रशासन को चौकस बनाया गया है और विकास के साथ शिक्षा दी जा रही है। इससे पहले मणिपुर की एक स्थानीय पार्टी और ऑल मणिपुर स्टूडेंट्स यूनियन ने भी राज्य में हिंसा के लिए कांग्रेस की नीतियों को ही जिम्मेदार बताया था।

women army manipur

मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच काफी समय से हिंसा हो रही है। मणिपुर हाईकोर्ट के आरक्षण संबंधी एक आदेश के बाद से हिंसा भड़की थी। हालत ये है कि अब भी मणिपुर में इंटरनेट बंद है। वहां केंद्र सरकार ने बड़ी संख्या में सेना और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की है। इसके बाद भी हिंसा की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। यहां तक कि कुकी आतंकियों ने बड़े पैमाने पर सरकारी हथियार भी लूटे हैं। इनकी बरामदगी और कुकी आतंकियों के ठिकानों का अभियान मणिपुर में बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है।