newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सोनिया के नफरत का वायरस फैलाने वाले बयान पर भाजपा का पलटवार, ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब

दरअसल सोनिया गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्लूसी) की बैठक में कहा कि भाजपा नफरत का वायरस फैला रही है। जब हम सबको मिलकर कोरोना से लड़ना चाहिए, तब भाजपा सांप्रदायिक पूर्वाग्रह और नफरत का वायरस फैला रही है जो चिंताजनक है।

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नफरत का वायरस फैलाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है। दरअसल सोनिया गांधी ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्लूसी) की बैठक में कहा कि भाजपा नफरत का वायरस फैला रही है। जब हम सबको मिलकर कोरोना से लड़ना चाहिए, तब भाजपा सांप्रदायिक पूर्वाग्रह और नफरत का वायरस फैला रही है जो चिंताजनक है। इससे सामाजिक सौहार्द का बड़ा नकुसान हो रहा है। हमें इस नुकसान की भरपाई करनी होगी।

Sonia gandhi & Prakash Javadekar

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोनिया गांधी के बयान पर हमला करते हुए कहा, कांग्रेस समाज में जानबूझ कर भेद तैयार कर रही है इसलिए हम इनके ऐसे वक्तव्यों की भर्त्सना करते हैं। देश आगे जा रहा है कोरोना से लड़ रहा है तब कांग्रेस, सरकार की मदद करने की बजाय काम में अड़ंगा लाने की कोशिश कर रही है। जनता सब देख रही है।

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई। वे कार्य करते नहीं और जो काम करते हैं उन्हें गाली देते है। सोनिया जी का बयान समाज मे भेद पैदा करता है।ऐसे वक्तव्य की हम भर्त्सना करते है।देश कोरोना से लड़ रहा है और कांग्रेस भेद कर रही है।जनता देख रही है कि कौन काम कर रहा है और कौन भेद ला रहा है

वहीं भाजपा नेता शाहनवाज़ हुसैन ने भी सोनिया गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए निशाना साधा। शाहनवाज़ हुसैन ने कहा, जिस तरह से PM #Coronavirus के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं,135 करोड़ लोगों को बचाना में लगे हुए हैं और कांग्रेस अध्यक्ष का कहना है कि हम लोग सांप्रदायिक फैला रहे हैं ये दुर्भाग्यपूर्ण हैं। कांग्रेस को हर चीज़ में सांप्रदायिकता दिखती है।उनको अपना बयान वापस लेना चाहिए।

शाहनवाज़ हुसैन ने आगे कहा, जिस तरह की भाषा कांग्रेस अध्यक्ष ने बोला इसकी निंदा होनी चाहिए। इस देश के PM 135करोड़ लोगों को इकट्ठा करके कोरोना के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं,कोई सांप्रदायिक आधार पर भेदभाव नहीं हो रहा है लेकिन कुछ लोग जानबूझकर इस लड़ाई में सांप्रदायिकता का ज़हर डालना चाहते हैं।