newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

BJP’s Counterattack on Rahul Gandhi : भाजपा ने राहुल गांधी को शक्ति वाले बयान पर चौतरफा घेरा, चुनावी हिंदू करार देते हुए दी चुनौती

BJP’s Counterattack on Rahul Gandhi : रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चुनाव के समय राहुल गांधी चुनावी हिंदू बन जाते हैं। राहुल हिंदू आस्था का अपमान करते रहते हैं और देश इस अपमान को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। उनका बयान बताता है कि हिन्दू धर्म से नफरत को लेकर राहुल और स्टालिन या ए राजा में कोई अंतर नहीं है।

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘शक्ति’ संबंधी बयान पर भाजपा चौतरफा हमलावर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण भारत में अपनी रैलियों के दौरान लगातार राहुल पर तीखे प्रहार कर रहे हैं तो वहीं अब भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी राहुल को निशाने पर लिया है। भाजपा मुख्यालय में मीडिया से बात करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने हिंदू आस्था, हिंदू चिंतन, हिंदू संस्कार और हिंदू संस्कृति सबका अपमान किया। इतना ही नहीं उन्होंने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि वो जिस प्रकार हिंदू आस्था का अपमान करते हुए बयानबाजी करते हैं वैसे किसी और धर्म के बारे में बोलकर दिखाएं।

प्रसाद ने कहा कि चुनाव के समय राहुल गांधी चुनावी हिंदू बन जाते हैं। राहुल हिंदू आस्था का अपमान करते रहते हैं और देश इस अपमान को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। राहुल गांधी को इतिहास की समझ नहीं है और उनका यह बयान निंदनीय, दुर्भाग्यपूर्ण और भर्त्सना योग्य है। उनका बयान बताता है कि हिन्दू धर्म से नफरत को लेकर राहुल और स्टालिन या ए राजा में कोई अंतर नहीं है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हिंदुओं की आस्था पर बार-बार चोट करना राहुल गांधी की फितरत है। अगर उनमें हिम्मत है तो ऐसा ही दूसरे धर्म के बारे में बोलकर दिखाएं, लेकिन वह बोल नहीं सकते। प्रसाद ने कहा कि जब राहुल ने शक्ति से लड़ाई वाला बयान दिया तो ऐसा लगा कि राहुल को अपनी गलती का अहसास होगा, लेकिन एक दिन बीत गया और ऐसा कुछ नजर नहीं आया बल्कि उनके प्रवक्ता उनकी टिप्पणी में ज्ञान ढूंढ रहे हैं और उस बयान को जस्टिफाई करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी अब माओवादी, विभाजनकारी, अलगाववादी और हिंदू विरोधी विचार को लेकर चलती है। इससे पहले केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू और भाजपा नेता शहजाद पूनावाला भी राहुल के बयान पर पलटवार कर चुके हैं। गौरतलब है कि राहुल गांधी ने 17 मार्च को ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के समापन अवसर पर मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित ‘इंडिया’ गठबंधन रैली में भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि हिन्दू धर्म में शक्ति शब्द होता है और हम शक्ति से लड़ रहे हैं।