newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: प्रियंका गांधी को अब छत्तीसगढ़ से राज्यसभा भेजने की चर्चा, बीजेपी बोली- ऐसे मारते हैं हक

कांग्रेस ने प्रियंका को छत्तीसगढ़ से राज्यसभा भेजने का प्लान तैयार किया है, इसका पता इसी से चलता है कि राज्य की कांग्रेस सरकार के संसदीय कार्यमंत्री रवींद्र चौबे ने इसका स्वागत किया है। बीजेपी ने इस मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए जमकर तंज कसे हैं।

रायपुर। यूपी के चुनावों में कांग्रेस को फायदा न दिला पाने वाली पार्टी की महासचिव और गांधी खानदान की सदस्य प्रियंका गांधी को अब पार्टी राज्यसभा भेजने की तैयारी में है। इसकी चर्चा जोरों पर है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ से खाली होने वाली राज्यसभा की दो में से एक सीट पर प्रियंका गांधी को चुनाव जितवाने की तैयारी है। बीजेपी ने इस मुद्दे को उठाते हुए कांग्रेस पर ‘हक मारने’ का तंज कसा है। कांग्रेस ने प्रियंका को छत्तीसगढ़ से राज्यसभा भेजने का प्लान तैयार किया है, इसका पता इसी से चलता है कि राज्य की कांग्रेस सरकार के संसदीय कार्यमंत्री रवींद्र चौबे ने इसका स्वागत किया है।

ravindra chaube

रवींद्र चौबे ने मीडिया से बात करते हुए खुशी जताई कि प्रियंका को राज्यसभा भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर वो राज्यसभा जाना चाहती हैं, तो छत्तीसगढ़ सबसे बेहतर है। इसकी वजह ये है कि हम यहां पूर्ण बहुमत में हैं। हालांकि, साथ ही रवींद्र ने कहा कि इस बारे में तो आलाकमान को ही फैसला लेना है। प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजे जाने की चर्चा पर बीजेपी के नेता और छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता विपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने इस कदम को छत्तीसगढ़ के लोगों का हक मारना करार दिया है।

dharamlal kaushik

धरमलाल ने कहा कि कौन यहां से राज्यसभा जाता है और कौन नहीं, ये कांग्रेस का अंदरूनी मसला है, लेकिन फिर वो क्यों कहते हैं कि वे छत्तीसगढ़ की जनता के लिए काम करते हैं? कौशिक ने कहा कि राज्य में जो भी बड़े काम होते हैं, उनका फायदा बाहर के बड़े लोगों को मिलता है। आज इनको राज्यसभा भेजने के लिए छत्तीसगढ़ के लोग नहीं मिलते, बाहर से लोगों को नामांकित किया जाता है। इससे छत्तीसगढ़ का हक मारा जाता है। आज यहां जो भी बड़े-बड़े काम किए जाते हैं तो लाभ बाहर के बड़े बड़े लोगों को दिए जाते हैं। आज इनको राज्यसभा की सीट के लिए देखिए छत्तीसगढ़ से राज्यसभा के सांसद के लिए लोग नहीं मिलते, बाहर से लोगों को नामांकित किया जाता है, बाहर के लोगों का नाम जाने से छत्तीसगढ़ का हक मारा जाता है। वहीं, इस पर रवींद्र चौबे ने कहा कि बीजेपी की इतनी हैसियत नहीं है कि वो राज्यसभा के बारे में हमें कोई सुझाव दे। अगर प्रियंका वाकई यहां से राज्यसभा का चुनाव लड़ती हैं, तो बीजेपी और कांग्रेस के बीच बयानों की जंग और तेज होने के आसार ऐसे में दिख रहे हैं।