newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Birthday Bash For Modi: इस तरह PM मोदी का जन्मदिन मनाएगी बीजेपी, पार्टी कार्यकर्ता इस अनोखे अंदाज में देंगे बधाई

Birthday Bash For Modi: इस मौके पर बीजेपी के कार्यकर्ता अनोखे तरीके से मोदी को बधाई देंगे। तय किया गया है कि देशभर से 5 करोड़ कार्यकर्ता पोस्टकार्ड भेजेंगे।

नई दिल्ली। बीजेपी ने इस साल पीएम नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बड़े पैमाने पर मनाने का फैसला किया है। 17 सितंबर को मोदी का जन्मदिन है। हर साल इस दिन को बीजेपी सेवा और समर्पण दिवस के तौर पर मनाती है। इस बार बीजेपी 17 सितंबर से 20 दिन का अभियान शुरू करेगी। इसके तहत गरीबों और वंचितों तक बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता पहुंचेंगे और उनके लिए कल्याणकारी कार्य करेंगे। मोदी राजनीति में 20 साल पूरे कर रहे हैं, इसी वजह से अभियान को इतने ही दिन का रखा गया है। इस मौके पर बीजेपी के कार्यकर्ता अनोखे तरीके से मोदी को बधाई देंगे। तय किया गया है कि देशभर से 5 करोड़ कार्यकर्ता पोस्टकार्ड भेजेंगे। जिसमें वे लिखेंगे कि खुद को जनसेवा के लिए समर्पित कर रहे हैं। जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी को मिले गिफ्ट की नीलामी भी की जाएगी और इस धन का इस्तेमाल गरीबों की भलाई के लिए किया जाएगा।

किसान आंदोलन को देखते हुए बीजेपी इस बार पीएम मोदी के जन्मदिन में किसानों की भलाई के लिए भी काम शुरू करेगी। पार्टी का किसान मोर्चा मोदी के जन्मदिन को देशभर में किसान-जवान सम्मान दिवस के तौर पर मनाएगा। इस प्रोग्राम के तहत हर जिले में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता सैनिकों और किसानों को सम्मानित करेंगे।

इसके अलावा बीजेपी ने 17 सितंबर से 20 दिन तक हर शहर और कस्बे में स्वास्थ्य और रक्तदान शिविर लगाने और गरीबों को राशन बांटने का फैसला भी किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी प्रदेश इकाइयों से कहा है कि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गरीबों और वंचितों की सेवा का काम किया जाए। कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर्स पर भी बीजेपी कार्यकर्ता जाएंगे और लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके अलावा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर बीजेपी देशभर में मोदी की पसंदीदा स्वच्छ भारत अभियान के तहत अभियान चलाएगी। लोगों को स्वदेशी के इस्तेमाल के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा।