newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इस वजह से BJP ने शायर मुनव्वर राणा से कहा- रहने के लिए तलाश लें कोई दूसरा राज्य

Munawwar Rana: असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए शायर ने कहा था कि यूपी में उनके चुनाव लड़ने से बीजेपी को ही फायदा होगा। उन्होंने कहा था कि यूपी के मुसलमानों में अक्ल होगी, तो वे ओवैसी को वोट नहीं देंगे।

लखनऊ। बीजेपी ने शायर मुनव्वर राणा पर तीखा हमला बोला है। बीजेपी ने कहा है कि मुनव्वर राणा को अपने रहने के लिए यूपी छोड़कर दूसरा राज्य तलाश लेना चाहिए। क्योंकि राणा ने जो कहा है, वह होने वाला नहीं है। दरअसल, मुनव्वर राणा ने शनिवार को बयान दिया था कि अगर योगी आदित्यनाथ फिर से सीएम बने, तो वह यूपी छोड़कर किसी और राज्य में रहने लगेंगे और ये भी मान लेंगे कि मुसलमानों के रहने लायक यूपी नहीं है। शायर ने यह भी कहा था कि बीजेपी और ओवैसी की पार्टी AIMIM सिर्फ नूराकुश्ती कर रहे हैं। मुनव्वर राणा के इसी बयान पर यूपी बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा है कि राणा को रहने के लिए दूसरा शहर या सूबा तलाश लेना चाहिए। त्रिपाठी ने कहा कि 2022 में योगी आदित्यनाथ ही दोबारा राज्य के सीएम बनेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि शायर मुनव्वर राणा राजनीति में धार्मिक रंग घोल रहे हैं।

Rakesh Tripathi BJP

शायर मुनव्वर राणा एक अर्से से मोदी और योगी सरकार के खिलाफ बयान देते रहे हैं। यूपी की जनसंख्या नीति पर उन्होंने सीएम योगी पर तंज कसा था। राणा ने कहा था कि अगर योगी ने शादी की होती, तो इस बारे में कानून लाने से पहले सोचते। उन्होंने पुलिस पर भी सवाल उठाया था और कहा था कि अल-कायदा के नाम पर फर्जी केस पुलिस बना रही है और मुसलमान बच्चों का एनकाउंटर किया जा रहा है। उन्होंने आईबी पर भी सवाल उठाया था और कहा था कि मासूमों के घर से खाली कुकर उठाकर उसे बम बताया जा रहा है।

Munawwar rana yogi

असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए शायर ने कहा था कि यूपी में उनके चुनाव लड़ने से बीजेपी को ही फायदा होगा। उन्होंने कहा था कि यूपी के मुसलमानों में अक्ल होगी, तो वे ओवैसी को वोट नहीं देंगे। बता दें कि बीते दिनों मुनव्वर राणा के बेटे ने चाचा और चचेरे भाई से जमीन के विवाद में कुछ पहचान वाले बदमाशों से खुद पर गोली भी चलवाई थी। उन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया था। जिसके बाद मुनव्वर राणा ने धमकी दी थी कि उनके बेटे के खिलाफ कार्रवाई हुई, तो वह आत्महत्या कर लेंगे।