newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar Election: राहुल गांधी ने एक ट्वीट से मोल ली ‘मुसीबत’, भाजपा ने की चुनाव आयोग से शिकायत

Bihar Election : भाजपा(BJP) का आरोप है कि राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने इस ट्वीट से भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी के महागठबंधन को वोट देने की अपील करने वाले ट्वीट पर चुनाव आयोग के पास आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है।

नई दिल्ली। बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण वोटिंग के दिन राहुल गांधी ने एक ट्वीट से खुद मुसीबत मोल ली है। बता दें कि राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा था कि, “इस बार न्याय, रोज़गार, किसान-मज़दूर के लिए आपका वोट हो सिर्फ़ महागठबंधन के लिए। बिहार के पहले चरण के मतदान की आप सभी को शुभकामनाएं।” इस ट्वीट को लेकर अब भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत कर दी है। बता दें कि इस ट्वीट को लेकर भाजपा काफी सख्त नजर आ रही है। अब भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। दरअसल राहुल ने आज अपने ट्वीट में महागठबंधन के लिए वोट करने की अपील की थी। भाजपा का आरोप है कि राहुल गांधी ने इस ट्वीट से भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी के महागठबंधन को वोट देने की अपील करने वाले ट्वीट पर चुनाव आयोग के पास आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की है।

rahul gandhi tweet

इस ट्वीट को लेकर भाजपा का आरोप है कि, राहुल गांधी ने वोटिंग के दिन सोशल मीडिया को प्रचार का जरिया बनाया है। बीजेपी का आरोप है कि मतदान वाले दिन किसी पार्टी के लिए वोट की अपील करके कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

भाजपा ने चुनाव आयोग से इस संबंध में कानूनी कार्रवाई करने की भी अपील की है।

Bihar Election 2020 voters pic

बता दें कि 28 अक्टूबर को पहले चरण के लिए आज वोटिंग हुई है। इसमें बिहार के 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ। पहले चरण के लिए कुल 1066 उम्मीदवार मैदान में थे और 2.14 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने वोट डाला।