newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Manish Sisodia and Satyendar Jain resign: सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे पर BJP का रिएक्शन, कहा- केजरीवाल भी रिजाइन दें

Delhi News: सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के मंत्री से इस्तीफा देने के बाद भाजपा आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए लिखा, सुप्रीम कोर्ट की ज़बरदस्त फटकार से AAP की की नींद टूटी .. आख़िरकार मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को देना ही पड़ा इस्तीफ़ा ..केजरीवाल जी नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा तो आपका भी बनता है।

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से त्याग पत्र दे दिया है। सूत्रों की मानें तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों का इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया है। बता दें कि रविवार को सीबीआई ने शराब घोटाले में 8 घंटे की मैराथन पूछताछ के बाद मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं सिसोदिया की गिरफ्तार का मामला आज सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा। लेकिन वहां भी मनीष सिसोदिया को झटका लगा। सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट जाने की हिदायत भी दी। गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन पहले ही धनशोधन मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।

kejriwal and manish

वहीं सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया के मंत्री से इस्तीफा देने के बाद भाजपा आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए लिखा, सुप्रीम कोर्ट की ज़बरदस्त फटकार से AAP की की नींद टूटी .. आख़िरकार मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को देना ही पड़ा इस्तीफ़ा ..केजरीवाल जी नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा तो आपका भी बनता है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, AAP भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड बना रही है। उनके मंत्री भ्रष्टाचार के कारण जेल में हैं। सत्येंद्र जैन पिछले 9 महीनों से जेल में हैं जिन्हें अरविंद केजरीवाल ईमानदारी का प्रमाण पत्र देते थे। पद्म श्री देने की बात करते थे..इनके 11 लोग जेल में हैं

कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर केजरीवाल पर बोला हमला

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे पर कहा, दिल्ली की जनता की जीत हुई। दोनों भ्रष्ट मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को कैबिनेट से इस्तीफ़ा देना पड़ा है। हम लोग जो लगातार दवाब बना रहे थे कि भ्रष्ट मंत्रियों को कैबिनेट से हटाओ। मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा लो। दिल्ली की सरकार केजरीवाल ठप्प करके बैठे है। जेल से सरकार चलाने का जो पाप किया जा रहा था। उसको तुरंत बंद करना चाहिए।

इसी बीच सूत्रों के हवाले से ये भी खबर आ रही है सिसोदिया के विभाग राजकुमार आनंद और कैलाश गहलोत को दिए जा सकते है। फिलहाल दिल्ली कैबिनेट में कोई नया शपथ नहीं लेगा। सिसोदिया के पास शिक्षा, वित्त मंत्रालय समेत 18 महत्तवपूर्ण विभाग है। ऐसे में केजरीवाल सरकार के लिए उनकी गिरफ्तारी के बाद बड़ा संकट पैदा हो गया था।