newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Goa Exit Poll: गोवा में बज सकता है BJP का डंका, कांग्रेस समेत TMCऔर AAP की दुर्गति, एक्जिट पोल की पूरी जानकारी यहां

इंडिया टूडे के एग्जिट पोल के मुताबिक, गोवा में बीजेपी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है। वहीं कांग्रेस, टीएमसी समेत अन्य दलों की कोशिशों नाकाम होती नजर आ रही है। बता दें कि गोवा में बीजेपी के खाते में 20-22 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है। उधर, कांग्रेस के खाते में 11-17 सीटें जाती हुई नजर आ रही है। MGP-TMC के खाते में 1-3 सीटें जाती हुई नजर आ रही है।

नई दिल्ली। अगर आप सियासी खबरों के प्रति ललायित रहने वाले पाठकों की जमात में शुमार हैं, तब तो आपको पता ही होगा कि अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनावी नगाड़ा बजा था। हालांकि, यूपी के आखिरी और सातंवे चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद आज यानी की सोमवार को सभी राज्यों के चुनाव संपन्न हो चुके हैं। वहीं, सभी चुनावी सूबों के चुनाव मुकम्मल होने के बाद अब मुख्तलिफ मीडिया संस्थानों के जरिए एग्जिट पोल जारी होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। मौजूदा वक्त में सभी चुनावी सूबों के एग्जिट पोल जारी किए जा रहे हैं। इसी बीच इंडिया टूडे की सीएनएक्स के एग्जिट पोल जारी किए जा चुके हैं।

इंडिया टूडे के एग्जिट पोल के मुताबिक, गोवा में बीजेपी की सरकार बनती हुई नजर आ रही है। वहीं कांग्रेस, टीएमसी समेत अन्य दलों की कोशिशों नाकाम होती नजर आ रही है। बता दें कि गोवा में बीजेपी के खाते में 20-22 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है। उधर, कांग्रेस के खाते में 11-17 सीटें जाती हुई नजर आ रही है। MGP-TMC के खाते में 1-3 सीटें जाती हुई नजर आ रही है।

आम आदमी पार्टी के खाते में 1 से 3 सीटें जाती हुई नजर आ रही है। वहीं, अन्य दलों के खाते में 1 सीटें जाती हुई नजर आ रही है। बता दें कि गोवा में 40 विधानसभा की सीटें हैं और किसी भी दल को सरकार बनाने की दिशा में प्रदेश में 20 से अधिक सीटों की आवश्यकता होगी। तो इस तरह से आप देख सकते हैं कि गोवा में सभी दलों को पटखनी देते हुए बीजेपी अपनी सरकार बनाती हुई नजर आ रही है। वहीं, 40 सीटों वाले गोवा में साल 2017 में बीजेपी के खाते में 13 सीटें गई थीं और कांग्रेस ने 17 सीटों पर जीत हासिल की थी. हालांकि फिर भी बीजेपी गठबंधन कर के सरकार बनाने में कामयाब रही थी. एमजीपी ने तब 3 सीटों पर कब्ज़ा किया था और अन्य ने 7 सीटें जीती थी.