newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: आगामी एमएलसी स्नातक एवं एमएलसी शिक्षक के चुनावों के लिए भाजपा की दमदार तैयारी

Uttar Pradesh: मनोज गुप्ता ने नोएडा (Noida) भाजपा (BJP) की तरफ से सभी तैयारियां के बारे में एवं प्रचार के कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में सभी को विस्तार से बताया। विधायक पंकज सिंह (Pankaj Singh) ने सभी कार्यकर्तों को धन्यवाद दिया जिस तरह सभी कोरोना (Coronavirus) को देखते हुए पूरे एहतियात से प्रचार कर रहे हैं साथ ही उन्होंने बताया इस बार चुनाव में पहली बार भाजपा के प्रत्याशी खड़े हो रहे हैं जो हम सब के लिए सम्मान की बात है साथ ही सभी महावपूर्ण बातों जो चुनाव में ज़रूरी है से अवगत कराया।

नोएडा। आने वाले 1 दिसंबर को होने वाले एमएलसी स्नातक और एमएलसी शिक्षक के चुनाव को देखते हुए भाजपा की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष और नोएडा के विधायक पंकज सिंह साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ महेश शर्मा भी शामिल रहे। बैठक की अध्यक्षता मनोज गुप्ता नोएडा महानगर अध्यक्ष द्वारा की गई, जिसमें चुनाव की तैयारी और कैसे हर वोटर से संपर्क एवं उनको यह बताना कि भाजपा के प्रत्याशी पहली बार इन एमएलसी चुनाव में खड़े हो रहे हैं साथ ही और कैसे सभी से संपर्क साधा जाए के बारे में चर्चा हुई।

BJP noida

मनोज गुप्ता ने नोएडा भाजपा की तरफ से सभी तैयारियां के बारे में एवं प्रचार के कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में सभी को विस्तार से बताया। विधायक पंकज सिंह ने सभी कार्यकर्तों को धन्यवाद दिया जिस तरह सभी कोरोना को देखते हुए पूरे एहतियात से प्रचार कर रहे हैं साथ ही उन्होंने बताया इस बार चुनाव में पहली बार भाजपा के प्रत्याशी खड़े हो रहे हैं जो हम सब के लिए सम्मान की बात है साथ ही सभी महावपूर्ण बातों जो चुनाव में ज़रूरी है से अवगत कराया।

उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद दिया जिनके कार्यकाल में पहली बार एमएलसी शिक्षक में प्राइवेट शिक्षकों का भी वोट बना है। उन्होंने बताया एमएलसी के चुनाव में हमारी जीत से विधानसभा परिषद में हमारी सरकार को बल मिलेगा और महत्वपूर्ण बिलों को विधान परिषद में पास होने सहायता मिलेगी।

mahesh Sharma

नोएडा के सांसद डॉ महेश शर्मा ने भी अपनी बात रखते हुए सभी को पूरे जोश से चुनाव प्रचार में एक जुट होकर काम करने के लिए कहा साथ ही वोटेरों से सम्पर्क कर भाजपा सरकार के सभी कार्यों को लोगों तक पहुंचाने की अपील की और सभी को विश्वास दिलाया की हमारे दोनों प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित है। इस बैठक में नोएडा महानगर के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने भी सभी को विश्वास दिलाया कि नोएडा महानगर से दोनों प्रत्याशियों की विजय तय है।