newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM मोदी के खिलाफ हुए विवादित ट्वीट पर एक्शन में Twitter, 250 अकाउंट किए सस्‍पेंड

Blocked 250 Twitter Accounts: जिन अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई है उनमें किसान एकता मोर्चा, द कारवां, मानिक गोयल, आप के पंजाब प्रमुख जरनैल सिंह, अजित रनाडे, मानव जीवन, Tractor2twitr और jatt_junction जैसे अकाउंट्स शामिल हैं।

नई दिल्ली। किसान आंदोलन (Farmers Protest) के बीच पीएम मोदी के खिलाफ विवादित ट्वीट करने पर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि विवादित ट्वीट करने पर आईटी मंत्रालय ने ट्विटर को निर्देश दिया है कि वो 250 ट्विटर अकाउंट सस्‍पेंड करे। इस निर्देश के बाद ट्विटर ने इन सभी अकाउंट को तुरंत प्रभाव से सस्‍पेंड कर दिया। दरअसल ट्विटर पर #ModiPlanningFarmerGenocide हैशटैग पर काफी जोरशोर से ट्रेंड किया गया, जिसमें मोदी सरकार के खिलाफ कई सारे ट्वीट किए जा रहे थे। शनिवार को यह हैशटैग खूब ट्रेंड पर रहा। वहीं इसको लेकर कई ट्वीट ऐसे ट्विटर अकाउंट से किए गए जो विदेश से चल रहे थे। गौरतलब है कि सस्‍पेंड होने वाले कई अकाउंट/ट्वीट किसान यूनियन और किसान नेताओं से संबंधित भी हैं। गृह मंत्रालय के निर्देश पर IT मंत्रालय ने ट्विटर को इन अकाउंट्स पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इनमें कारवां मैगजीन और एक्टर सुशांत सिंह के ट्विटर हैंडल को होल्ड किया गया।

Carvan Twitter Account Hold

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने झूठी खबर के आरोप में कारवां मैगजीन के खिलाफ मामला दर्ज किया था और फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह लगातार किसानों के समर्थन (Farmer Protest) में अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर रहे थे ऐसे में इनमें वो कई गलत जानकारियां भी फैला रहे थे। होल्ड किए गए अकाउंट्स में प्रसार भारती के CEO का ट्विटर हैंडल शामिल है जिसे होल्ड कर दिया गया है।

बता दें कि इस संबंध में प्रसार भारती ने ट्विटर से नोटिस भेजकर जवाब मांगा। सूत्रों के मुताबिक किसी भी प्रकार की कानून-व्‍यवस्‍था की स्थिति को देखते हुए सरकार ने ये फैसला किया। हालांकि बाद में इसको लेकर जानकारी आई कि, प्रसार भारती के सीईओ के हैंडल को बहाल कर दिया गया।

Twitter Account Suspended notice

इसमें जिन अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई है उनमें किसान एकता मोर्चा, द कारवां, मानिक गोयल, आप के पंजाब प्रमुख जरनैल सिंह, अजित रनाडे, मानव जीवन, Tractor2twitr और jatt_junction जैसे अकाउंट्स शामिल हैं।