newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Blow To Rahul: जिन उद्योगपतियों पर निशाना साधते हैं विपक्षी नेता, उनमें से एक ने ममता से की लंबी मुलाकात

मुंबई में दीदी ने कहा कि यूपीए नाम की कोई चीज नहीं बची है। राहुल पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा था कि विदेश घूमते रहकर कोई सरकार के खिलाफ कदम भला कैसे उठा सकता है। ममता ने इतना ही नहीं कहा, इससे पहले दिल्ली आने पर उन्होंने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं की थी।

कोलकाता। राहुल गांधी लगातार आरोप लगाते हैं कि देश को चार लोग चला रहे हैं। इन चार लोगों में वह पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडाणी का नाम लेते हैं। इन्हीं में से एक उद्योगपति से पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने लंबी बातचीत की। उद्योगपति का नाम है गौतम अडाणी। गौतम गुरुवार को कोलकाता में थे। महाराष्ट्र के दौरे से लौटकर ममता जब अपने दफ्तर पहुंचीं, तो गौतम की उनसे मुलाकात हुई। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे मीटिंग हुई। इस दौरान ममता के भतीजे और पार्टी के महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी भी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक हल्दिया में उद्योग लगाने के बारे में ममता और गौतम अडाणी के बीच बातचीत हुई है। इस मुलाकात के बारे मे गौतम अडाणी ने अपने ट्वीटर प्रोफाइल पर जानकारी भी दी है। तो क्या ये मान लिया जाए कि ममता ने अडाणी से मुलाकात कर राहुल गांधी और कांग्रेस को एक और झटका दिया है ? बता दें कि ममता बनर्जी लगातार कांग्रेस पर निशाना साध रही हैं। दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र तक उन्होंने कांग्रेस को किसी काम का नहीं बताया।

मुंबई में दीदी ने कहा कि यूपीए नाम की कोई चीज नहीं बची है। राहुल पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा था कि विदेश घूमते रहकर कोई सरकार के खिलाफ कदम भला कैसे उठा सकता है। ममता ने इतना ही नहीं कहा, इससे पहले दिल्ली आने पर उन्होंने कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं की थी। ममता ने तब मीडिया के सवाल पर कहा था कि संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि दिल्ली आने पर सोनिया से मुलाकात करनी ही होगी।

mamata

उधर, ममता के खास और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी गुरुवार को कांग्रेस पर निशाना साधा था। प्रशांत ने कहा था कि कांग्रेस 90 फीसदी चुनाव हारती है और किसी एक व्यक्ति को ये नहीं समझना चाहिए कि वही विपक्ष का खेवनहार है। इसके जवाब में कांग्रेस की ओर से कपिल सिब्बल और मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ममता और प्रशांत के खिलाफ बयानबाजी की थी।