newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Boat Sank in Srinagar : झेलम में नाव डूबी, कई लोगों के मारे जाने की आशंका, अब तक 4 शव बरामद, बचाव अभियान जारी

Boat Sank in Srinagar : इस नाव में ज्यादातर स्कूली बच्चे और कुछ मजदूर सवार थे। है। सात लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है जिसमें तीन लोगों को श्रीनगर के एसएमडीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जबकि अन्य की तलाश जारी है।

नई दिल्ली। कश्मीर में श्रीनगर के पास आज एक बड़ा हादसा हो गया। श्रीनगर के बटवाड़ा इलाके झेलम नदी में एक नाव डूब गई जिसमें कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। इस नाव में ज्यादातर स्कूली बच्चे और कुछ मजदूर सवार थे। अभी तक 4 शव बरामद किए जा चुके हैं। एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में लगी हुई है। सात लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है जिसमें तीन लोगों को श्रीनगर के एसएमडीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जबकि अन्य की तलाश जारी है।

अभी तक जिन 4 लोगों के शव बरामद किए गए हैं इनकी पहचान गुलजार अहमद (41), शबीर अहमद (26) तथा दो महिलाएं जिनकी उम्र लगभग 32 और 18 साल की है के तौर पर हुई है, इन महिलाओं के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। यह नाव गंडाबल से श्रीनगर के बटवाड़ा जा रही थी। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए राहत एवं बचाव दस्ते को अभियान में लगाया।

आपको बता दें कि कश्मीर में इस समय बर्फबारी और बारिश हो रही है। पिछले 72 घंटों के दौरान भारी बारिश के कारण झेलम नदी खतरे के निशान के करीब बह रही है। अन्य नदियों का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया। इस घटना पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उमर ने लिखा, श्रीनगर के पास गंडाबल, बटवाड़ा में झेलम नदी पर एक नाव पलटने की खबर से बेहद चिंतित हूं। मैं आशा और प्रार्थना करता हूं कि इस नाव पर सवार सभी लोगों को सुरक्षित और शीघ्रता से बचा लिया जाए।