newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mumbai Drug Bust: क्या है ये Meow Meow? क्रूज पर छापेमारी के दौरान एनसीबी के हाथ लगी बड़ी खेप

Mumbai Drug Bust: शनिवार रात मुंबई से गोवा जा रही क्रूज पर ड्रग्स पार्टी होने की जानकारी एनसीबी को मिली थी। इसीलिए एनसीबी के कई अधिकारी क्रूज पर पहले से ही सवार हो गये थे। बीच समुंदर में हुई इस छापेमारी का जब खुलासा हुआ तो शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान से समेत तीन लोगों को एनसीबी ने हिरासत में ले लिया।

मुंबई। ड्रग केस में गिरफ्तार आर्यन खान समेत तीनों आरोपियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। रविवार को कोर्ट से तीनों आरोपियों की कस्टडी मिलने के बाद सोमवार को एनसीबी ने दोबारा उस क्रूज पर छापेमारी की, जहां से तीनों आरोपियों को पकड़ा गया था। सोमवार सुबह छह बजे के आसपास ये छापेमारी की गयी, जिसमें अधिकारियों को ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद हुई है और ड्रग्स मामले में कई नाम भी एनसीबी को पता चले हैं। इसके अलावा छापेमारी के दौरान एनसीबी की टीम ने क्रूज से आठ अन्य लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। अभी एनसीबी की टीम छापेमारी कर रही है। सोमवार को हुई छापेमारी में जो ड्रग्स मिला है उसे Meow Meow ड्रग्स कहा जाता है। क्या होता है ये Meow Meow ड्रग्स?

ANI Aryan Khan

क्या होता है Meow Meow ड्रग्स?

दरअसल शनिवार रात मुंबई से गोवा जा रही क्रूज पर ड्रग्स पार्टी होने की जानकारी एनसीबी को मिली थी। इसीलिए एनसीबी के कई अधिकारी क्रूज पर पहले से ही सवार हो गये थे। बीच समुंदर में हुई इस छापेमारी का जब खुलासा हुआ तो शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से समेत तीन लोगों को एनसीबी ने हिरासत में ले लिया। रविवार को कोर्ट से एक दिन के लिए कस्टडी मिल गयी। कस्टडी मिलने के बाद सोमवार को एनसीबी ने सुबह-सुबह फिर से क्रूज पर छापेमारी की और ड्रग्स बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक़, जो ड्रग्स सोमवार को एनसीबी ने बरामद किया है उसे उसे Mepehdrone (Meow Meow) ड्रग्स कहा जाता है।

Cordelia

कोकेन और हेरोइन से भी अधिक नशीला है Meow Meow

जानकारी के लिए बता दें कि मेफेड्रोन ड्रग किसी तरह की दवाई नहीं है। ये एक सिंथेटिक खाद की तरह है, जो कोकेन और हेरोइन से भी अधिक नशीला पदार्थ है, लेकिन इन दोनों से सस्ता है। यही वजह है कि इसका उपयोग नौजवान नशे के रूप में करने लगे हैं। पिछले कुछ सालों से भारत में इसकी मांग बढ़ी है। मेफेड्रोन ड्रग नारकोटिक ड्रग्स और साइकोट्रोपिक पदार्थ अधिनियम, 1985 (एनडीपीएस अधिनियम) के अनुसार भारत में प्रतिबंधित है। इसी मेफेड्रोन ड्रग को बोलचाल की भाषा में ‘ड्रोन’ या ‘म्याऊं-म्याऊं’ के नाम से जाता है।

drug case mumbai Meow Meow

अभी और भी बड़े नेता आ सकते हैं सामने!

गौरतलब हो ड्रग खरीदने, बेचने और इस्तेमाल करने के मामले में शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खबरों की मानें तो गिरफ्तारी के बाद जब एनसीबी की टीम ने आर्यन खान से पूछताछ शुरू की तो वो रोता रहा। इस बीच एनसीबी ने शाहरुख़ खान से आर्यन खान की बातचीत भी कराई। बातचीत के दौरान आर्यन खान लगातार रो रहा था। सामने आ रहीं ख़बरों के अनुसार, आर्यन के फोन से पिकचर्स चैट के रूप में कई लिंक्स मिले हैं, जो इंटरनेशनल ड्रग्स ट्रैफिकिंग की ओर इशारा कर रहे हैं। संभव है कि एनसीबी की टीम अब देश के अलग-अलह कोने में भी छापेमारी कर सकती है और कुछ बड़े नाम सामने ला सकती है। इतना ही नही, सूत्रों की मानें तो एनडीपीएस कानून के तरत गिरफ्तारी होने पर हर आरोपी के घर को भी सर्च किये जाने प्रावधान है। ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या शाहरुख़ खान के घर मन्नत के अन्दर भी एनसीबी की टीम जायेगी।