newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ladakh: राजनाथ सिंह ने बढ़ाया सैनिकों का हौसला, चीन-पाकिस्तान को भी दे दी चेतावनी

Ladakh: रक्षा मंत्री ने कहा, जिन भी जवानों ने भारत की सीमा की सुरक्षा करते हुए शहादत दी है, देश उनकी शहादत को कभी भूल नहीं सकता… हमको अगर किसी ने आंख दिखाने की कोशिश की है तो उसको मुंहतोड़ जवाब भी हमने दिया है।

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defence Minister Rajnath Singh) रविवार को तीन दिन के दौरे पर लद्दाख पहुंचे हैं। सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा निर्मित 63 बुनियादी परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा,”जिन सड़कों का निर्माण BRO कर रहे हैं वह देश की विकास की गति को बढ़ाने वाले हैं। आज 63 पुल और सड़कों का लोकापर्ण हुआ। ये BRO कर्मियों की सूझबूझ से हुआ है।”

वहीं कारू मिलिट्री सेंटर में एक सभा को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने चीन और पाकिस्तान को चेतावनी दी। रक्षा मंत्री ने कहा, जिन भी जवानों ने भारत की सीमा की सुरक्षा करते हुए शहादत दी है, देश उनकी शहादत को कभी भूल नहीं सकता… हमको अगर किसी ने आंख दिखाने की कोशिश की है तो उसको मुंहतोड़ जवाब भी हमने दिया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह में सैनिकों से मुलाकात की और उनका हौसला अफजाई भी करते दिख। इस दौरान सैनिकों ने ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाया।