newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

#BoycottCadbury: कैडबरी पर क्यों अचानक लोगों का फूटा आक्रोश, PM मोदी के पिता से जुड़े हैं तार!

#BoycottCadbury: दिवाली के मौके पर बनाए गए कैडबरी चॉकलेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कनेक्शन जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल एड में एक बुजुर्ग शख्स को दीया बेचते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा विज्ञापन में बूढ़े शख्स का नाम को लेकर आपत्ति जताई जा रही है क्योंकि उसका नाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता से जोड़कर देखा जा रहा है।

नई दिल्ली। मशहूर चॉकलेट ब्रांड कैडबरी एक बार फिर से विवादों में घिर गई है। दिवाली के बाद अचानक कैडबरी पर लोगों का गुस्सा फूटा रहा है। बता दें कि पिछले साल कैडबरी ब्रांड को लोगों की आक्रोश का सामना करना पड़ा था। कैडबरी पर चॉकलेट में बीफ मिलाने के आरोप लगा था। जिसके चलते मशहूर चॉकलेट ब्रांड को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। हालांकि विवाद के गर्माने के बाद कंपनी को सामने आकर सफाई भी देने पड़ी थी। कैडबरी ने बताया था कि उनके इंडिया में सभी प्रोडक्ट्स पूरी तरह से शाकाहारी है। लेकिन इसी बीच एक बार फिर से अचानक कैडबरी चॉकलेट सुर्खियों में आ गया है। इस बार कैडबरी चॉकलेट अपने टीवी विज्ञापन के चलते लोगों के निशाने पर आ गया है। बता दें कि दिवाली के मौके पर परिवारवालों को मिठाईयां या तोहफा देने के लिए कैडबरी का सबसे पहले लोगों के जुंबा पर नाम आता है। लेकिन दिवाली के बाद कैडबरी अचानक मुश्किलों में आ गया है।

Cadbury

दिवाली के मौके पर बनाए गए कैडबरी चॉकलेट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कनेक्शन जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल एड में एक बुजुर्ग शख्स को दीया बेचते हुए दिखाया गया है। इसके अलावा विज्ञापन में बूढ़े शख्स का नाम को लेकर आपत्ति जताई जा रही है क्योंकि उसका नाम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता से जोड़कर देखा जा रहा है। पीएम मोदी के पिता का नाम भी दामोदर है। इसी को लेकर अब कैडबरी का जमकर विरोध किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर आज सुबह से #BoycottCadbury ट्रेंड तेजी से ट्रेंड कर रहा है और कैडबरी को बैन करने की मांग कर रहे है।

भाजपा नेता डॉ प्राची साध्वी ने अपने ट्विटर हैंडल से विज्ञापन को शेयर किया है। उन्होंने कहा कि इस एड में पीएम मोदी के पिता के नाम को खराब किया जा रहा है और इससे ये मैसेज पहुंचाया जा रहा है कि चायवाले का पिता दियावाले है।

लोगों का रिएक्शन-

वहीं साध्वी के इस ट्वीट पर लोगों अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। साथ ही कैडबरी को बैन करने की मांग कर रहे है।