newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi: ‘साथी एक विश्वास’ कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रखी ‘कानून का कायदा’ की नींव, अपने प्रतिभा का भी किया प्रदर्शन

Delhi: इस प्रोग्राम का आयोजन रेनू रस्तोगी, रीतू जैन, विजय कुमार, संजय वर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि सहायक आयुक्त पुलिस सतर्कता प्रकोष्ठ वीरेन्द्र पुंज शामिल हुए। उन्हें बच्चों को कानून का कायदा व उनके कैरियर काउंसलिंग हेतु आमंत्रित किया गया।

नई दिल्ली। कला-शक्ति ‘साथी एक विश्वास’ व समर्पित संध्या के सहयोग से दिल्ली के कड़कड़डूमा के चौपाल गांव में छात्र-छात्राओं और महिलाओं ने ‘कानून का कायदा’ की नींव रखी। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपने प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया। साथ ही इसके माध्यम से विद्यार्थियों ने छिपी कलाओं को पंख देने के साथ उनकी प्रतिभाओं को निखारने और सांवरने के लिए उन्हें आर्ट, फास्ट, नृत्य, गायन कला में श्रेष्ठ बनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम का आयोजन रेनू रस्तोगी, रीतू जैन, विजय कुमार, संजय वर्मा द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि सहायक आयुक्त पुलिस सतर्कता प्रकोष्ठ वीरेन्द्र पुंज शामिल हुए। उन्हें बच्चों को कानून का कायदा व उनके कैरियर काउंसलिंग हेतु आमंत्रित किया गया।

इस दौरान वीरेन्द्र पुंज ने बच्चों से बात करते हुए कहा कि,” जैसे वातावरण को शुद्ध करने के लिये लोग पेड़ लगाते है, मैं भी बच्चों पौधा के मन, मस्तिष्क व सोच में “कानून का कायदा” रूपि बीजों को रोपित करता हूं। मेरा अभियान प्रत्येक विद्यालय में कानून विषय की शिक्षा को अनिवार्य रूप से पढ़ाने को लागू कराना है। इस अभियान से समाज में अपराधी न बनने देने की नींव रखी जाती है। जैसे समाज को अच्छे डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक इन्हीं स्कूलों से ही मिलते हैं तो फिर अगर अच्छे जज वकील भी इन्हीं स्कूलों से बनकर निकलने चाहिये। कानून की नींव विद्यालय तट पर मजबूत करने से ही समाज व राष्ट्र का विकास संभव है।”