newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics: यूपी चुनाव खत्म होते ही BSP सुप्रीमो मायावती ने उठाया बड़ा कदम, भाई और भतीजे को…

यूपी विधानसभा चुनाव के खत्म होते ही बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बड़ा कदम उठाया है। मायावती के इस कदम के बाद ये सुगबुगाहट हो रही है कि बहनजी ने यूपी के चुनाव के बाद आखिर अचानक ये कदम क्यों उठाया ?

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव के खत्म होते ही बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बड़ा कदम उठाया है। मायावती के इस कदम के बाद ये सुगबुगाहट हो रही है कि बहनजी ने अचानक ये कदम क्यों उठाया ? चर्चा ये हो रही है कि यूपी चुनाव में मायावती को अपनी पार्टी के लिए बहुत कुछ हासिल होता नहीं दिख रहा है। ऐसे में वो अब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि मायावती ने क्या कदम उठाया है। मायावती ने बीएसपी के ढांचे में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने अपने भाई आनंद कुमार और भतीजे आकाश आनंद को बड़ी जिम्मेदारी दी है।

BSP MP Satish Mishra

पहले बीएसपी में कई को-ऑर्डिनेटर थे। इन सबको हटाकर अब आकाश आनंद को ही मायावती ने को-ऑर्डिनेटर बनाया है। रामजी गौतम को इस पद से हटा दिया है। इसके अलावा बीएसपी के महासचिवों की संख्या भी बढ़ाकर 5 की जगह 6 कर दी है। बीएसपी की दो दिन तक चली राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक में मायावती ने इस कदम की जानकारी दी। मायावती ने बीएसपी को देश के सभी राज्यों के हिसाब से 7 सेक्टर में बांटा है और हर सेक्टर का भी अलग प्रभारी बनाया है। ये प्रभारी मायावती को सीधे रिपोर्ट करेंगे। अपने भतीजे आकाश को मायावती ने राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी के सामने चुनौतियों पर नजर रखने के लिए कहा है।

BSP

मायावती खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। उनके भाई आनंद कुमार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। इनके अलावा सतीश चंद्र मिश्रा, अशोक सिद्धार्थ, आरए मित्तल, मेवालाल गौतम, आर. सिरधर और मुनकाद अली राष्ट्रीय महासचिव होंगे। वहीं, रामजी गौतम, अशोक सिद्धार्थ, धर्मवीर अशोक, रणधीर सिंह बेनीवाल, दिनेश चंद्रा, सुबोध कुमार और लालजी मेधंकर को मायावती ने अलग-अलग राज्यों का प्रभार सौंपा है।