newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bulandshahr bypolls: रालोद-सपा की संयुक्त जनसभा में अजित सिंह ने भाजपा पर ऐसे साधा निशाना…

Bulandshahr bypolls : बुलंदशहर (Bulandshahr) सदर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह (Chaudhary Ajit Singh) ने  भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला।

नई दिल्ली। बुलंदशहर (Bulandshahr) सदर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय लोक दल (RLD) के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह (Chaudhary Ajit Singh) ने  भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। अजित सिंह ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर गांव,गरीब और किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जी अपने मन की बात तो कहते हैं लेकिन देश के लोगों की मन की बात नहीं सुनते। बता दें कि आज बुलंदशहर की नुमाइश मैदान में रालोद और सपा की संयुक्त जनसभा को संबोधित करने जयंत चौधरी को आना था, लेकिन अचानक जयंत चौधरी का कार्यक्रम स्थगित हो गया।

RLD

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जैसी झूठों की सरकार उन्‍होंने अपने जीवन काल में नहीं देखी, इन्होंने समाज के हर वर्ग से झूठ बोला, यही कारण है कि आज समाज का हर वर्ग जिसमें किसान, मजदूर, व्यापारी, दलित, युवा सब परेशान हैं।

उन्होंने जयंत चौधरी के साथ हुई घटना को सुनियोजित साजिश बताया और कहा कि जयंत पर हमला इसलिए किया गया ताकि जनता की आवाज को दबाया जा सके, उन्होंने सरकारी कंपनियों की बिक्री, बेरोजगारी, महंगाई, किसानों की आय दोगुनी करने, नोटबंदी, जीएसटी, लॉकडाउन आदि को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसे।

RLD

इससे पहले रालोद के अन्‍य नेताओं के साथ सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी अपनी बात कही और उन्होंने भी भाजपा पर ही निशाना साधा, हालांकि महापंचायत किसान बचाओ के रूप में प्रचारित की गई थी, लेकिन मुख्य मुद्दा विधानसभा उपचुनाव रहा।

वहीं इस दौरान रालोद-सपा के संयुक्त आह्वान पर आयोजित जनसभा में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मंच पर पहुंच गए। चौधरी अजित सिंह के आने के बाद एक बार तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया। आयोजक मंच की व्यवस्थाओं को संभालते नजर आए।