newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Good News: अक्टूबर से मिल सकता है Zycov-D का कोरोना टीका, वैक्सीनेशन में लगातार आ रही तेजी

Good News: अगस्त में अभी तक हर रोज औसतन 52 लाख टीके लग रहे हैं। बुधवार को देशभर में 80 लाख टीके लगे थे। उन्होंने कहा कि इस समय देश के किसी भी सूबे से टीके की कमी की शिकायत नहीं आ रही है।

नई दिल्ली। कोरोना से जारी जंग में अच्छी खबर है। अक्टूबर के पहले हफ्ते में कैडिला कंपनी की कोरोना वैक्सीन Zycov-D बाजार में आ सकती है। मोदी सरकार ने कंपनी से टीका खरीदने के लिए बातचीत भी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि उत्पादन के लिहाज से अक्टूबर के अंत में इस टीके को लगाने का काम शुरू हो पाएगा। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने ये जानकारी देते हुए दावा किया कि वैक्सीनेशन में लगातार तेजी आ रही है। उन्होंने बताया कि बच्चों को कोरोना का टीका लगाने के बारे में अभी तक टीकाकरण पर बने ग्रुप ने कोई सिफारिश नहीं की है। भूषण ने बताया कि पहले एक कमेटी तय करेगी कि किस उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगानी है। ये भी तय होना है कि बीमार बच्चों को पहले वैक्सीन लगेगी या सभी बच्चों को दी जाएगी।

Jhonson & Jhonson Corona vaccine

वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज होने का दावा करते हुए राजेश भूषण ने बताया कि अगस्त में अभी तक हर रोज औसतन 52 लाख टीके लग रहे हैं। बुधवार को देशभर में 80 लाख टीके लगे थे। उन्होंने कहा कि इस समय देश के किसी भी सूबे से टीके की कमी की शिकायत नहीं आ रही है। सरकार रोज राज्यों के पास बचे वैक्सीन डोज का अपडेट जारी करती है। साथ ही ये भी देखा गया है कि पिछले तीन हफ्ते के दौरान रोज औसतन ढाई करोड़ खुराक राज्यों के पास अगले दिन उपयोग के लिए रहती हैं।

FILE PHOTO: FILE PHOTO: A woman holds a medical syringe and a small bottle labelled

सरकार का कहना है कि अब तक देश में 60.39 करोड़ टीके के डोज दिए जा चुके हैं। पहला डोज लेने वालों की संख्या 46.69 करोड़ और दूसरा डोज लेने वालों की तादाद 13.70 करोड़ है। 18 साल से अधिक उम्र के 25.05 करोड़ लोगों को टीके की एक या दो खुराक लग चुकी हैं।