newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: ‘सिद्धू को मंत्री बनाने के लिए पाक से आया था मैसेज, सोनिया-प्रियंका का ये था रिएक्शन’

ये मैसेज इमरान और सिद्धू के कॉमन फ्रेंड यानी दोनों के एक दोस्त ने किया था। दावा करने वाले नेता का नाम कैप्टन अमरिंदर सिंह है। कैप्टन पंजाब के सीएम थे और फिलहाल कांग्रेस छोड़कर अपनी पंजाब लोक कांग्रेस बना चुके हैं।

चंडीगढ़। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की दोस्ती का भला किसे नहीं पता। अब एक बड़े नेता ने ये दावा किया है कि नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब सरकार में मंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान से मैसेज आया था। ये मैसेज इमरान और सिद्धू के कॉमन फ्रेंड यानी दोनों के एक दोस्त ने किया था। दावा करने वाले नेता का नाम कैप्टन अमरिंदर सिंह है। कैप्टन पंजाब के सीएम थे और फिलहाल कांग्रेस छोड़कर अपनी पंजाब लोक कांग्रेस बना चुके हैं। बीजेपी के साथ पंजाब चुनाव लड़ने जा रहे कैप्टन अमरिंदर ने हिंदी अखबार दैनिक जागरण से बातचीत में ये दावा किया है।

Former Punjab CM Amarinder Singh

कैप्टन ने इंटरव्यू में दावा किया कि सिद्धू को मंत्री बनाने के लिए पाकिस्तान से लॉबिंग किए जाने की जानकारी और मैसेज को उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी को भेजा था। सोनिया ने तो कोई जवाब नहीं दिया, लेकिन प्रियंका ने वापस उन्हें मैसेज किया कि सिद्धू बेवकूफ है कि इस तरह के मैसेज करा रहा है। कैप्टन के मुताबिक प्रियंका ने उनसे ये भी कहा कि उसे मंत्री बना लिया जाए और अगर कभी गड़बड़ करे, तो बाहर कर दिया जाए। कैप्टन ने कहा कि जब 2017 में सिद्धू ने कांग्रेस ज्वॉइन की, तभी से वो उन्हें मानसिक तौर पर अस्थिर मानते थे।

PM Modi and captain amrinder singh

कैप्टन ने ये भी संकेतों में बताया कि बीजेपी को आखिर सिद्धू ने क्यों छोड़ा। उन्होंने कहा कि हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी से मेरी बातचीत हो रही थी। तब सिद्धू के पाकिस्तान प्रेम का जिक्र आया। इस पर उन्होंने मोदी से कहा कि सिद्धू तो बीजेपी से ही ट्रेनिंग पाया है। इस पर मोदी ने कैप्टन से कहा कि उसकी असलियत सारी दुनिया के सामने आ चुकी है और अब किसी को सिद्धू के बारे में बताने की जरूरत नहीं है।