newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Parliament Breach: संसद की सुरक्षा भेदने वाले आरोपियों पर सख्त यूएपीए के तहत केस दर्ज, पुलिस तलाश रही इन सवालों के जवाब

नीलम और अमोल शिंदे ने बुधवार को संसद के बाहर नारेबाजी की थी और स्मोक बम चलाया था। इनको तत्काल पुलिस ने पकड़ लिया था। इसके कुछ देर बाद ही विजिटर्स गैलरी से लोकसभा कक्ष में सागर और मनोरंजन कूद पड़े थे और उन्होंने भी नारेबाजी करते हुए स्मोक बम का इस्तेमाल किया था।

नई दिल्ली। संसद भवन के बाहर और लोकसभा में नारेबाजी और स्मोक बम का इस्तेमाल करने वाले आरोपियों पर दिल्ली पुलिस ने सख्त यूएपीए कानून के तहत केस दर्ज किया है। गृह मंत्रालय ने भी जांच के लिए एसआईटी बनाई है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चार लोगों नीलम, अमोल शिंदे, सागर और मनोरंजन को गिरफ्तार किया है। इनके अलावा घर पर रखने वाले गुरुग्राम के विक्की और उसकी पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इस मामले की जांच कर रही है। बुधवार को देर रात तक दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के आला अफसरों और आईबी अधिकारियों ने सागर, मनोरंजन, नीलम और अमोल शिंदे से कड़ी पूछताछ की। अब तक इनका किसी आतंकी संगठन से संबंध सामने नहीं आया है। दिल्ली पुलिस अब इनको आज कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड मांगने वाली है।

नीलम और अमोल शिंदे ने बुधवार को संसद के बाहर नारेबाजी की थी और स्मोक बम चलाया था। इनको तत्काल पुलिस ने पकड़ लिया था। इसके कुछ देर बाद ही विजिटर्स गैलरी से लोकसभा कक्ष में सागर और मनोरंजन कूद पड़े थे और उन्होंने भी नारेबाजी करते हुए स्मोक बम का इस्तेमाल किया था। आरएलपी के सांसद हनुमान बेनीवाल और बीएसपी सांसद मलूक नागर समेत कई सांसदों ने लोकसभा कक्ष के भीतर सुरक्षाकर्मियों के साथ सागर और मनोरंजन को पकड़ लिया था। दोनों की तमाम सांसदों ने खूब पिटाई भी की थी। जिसके बाद इनको पुलिस के हवाले किया गया था। पुलिस सभी आरोपियों को संसद मार्ग थाने ले गई थी और तभी से पूछताछ चल रही है।

संसद के बाहर और खासकर लोकसभा कक्ष में जिस तरह सुरक्षा चक्र को भेदा गया, उससे हड़कंप मचा हुआ है। गृह मंत्रालय ने इस घटना की गहन जांच के आदेश दिए हैं। सभी 4 आरोपियों के घर जाकर भी पुलिस ने पूछताछ की है। ये सभी आरोपी अलग-अलग राज्यों के हैं। पुलिस ये भी जानना चाहती है कि आखिर इन लोगों ने मैसूरु के बीजेपी सांसद से ही संसद में जाने का पास हासिल क्यों किया। फिलहाल अगले आदेश तक संसद भवन में विजिटर्स के पास पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा को और चाक-चौबंद करने के बाद विजिटर्स के लिए एक बार फिर पास देने की व्यवस्था शुरू की जाएगी।