newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shah In UP: आज लखनऊ में बीजेपी की रणनीति बनाएंगे अमित शाह, सूबे में तीन जगह करेंगे जनसभा

अमित शाह इससे पहले यूपी के नेताओं को दिल्ली बुलाकर भी रणनीति बना चुके हैं। आने वाले दिनों में सूबे के और दौरे वो करेंगे। यूपी में बीजेपी मुख्य रूप से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के चेहरों को आगे रख कर ही विधानसभा चुनाव में उतरने जा रही है। पीएम मोदी के कई दौरे हो चुके हैं।

लखनऊ। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आज यूपी में बड़ा कार्यक्रम है। वो लखनऊ में बीजेपी के पदाधिकारियों के साथ बैठकर विधानसभा चुनाव के बारे में रणनीति बनाएंगे। इससे पहले वो तीन जगह का दौरा करेंगे और वहां जनसभाएं भी करेंगे। लखनऊ में अमित शाह की बैठक शाम 7 बजे शुरु होगी। माना जा रहा है कि शाह आज रात लखनऊ में ही रुकेंगे। इससे पहले आज वो मुरादाबाद, अलीगढ़ और उन्नाव जाएंगे। मुरादाबाद में दोपहर 12 बजे शाह की जनसभा होगी। यहां से दोपहर 2 बजे वो अलीगढ़ पहुंचकर जनसभा करेंगे। शाह की आज की आखिरी जनसभा शाम 4 बजे उन्नाव में होगी। इस तरह अमित शाह आज यूपी के पश्चिमी और अवध प्रांत को मथेंगे। अमित शाह इससे पहले 26 और 28 जनवरी को भी यूपी के दौरों पर आ चुके हैं। तब उन्होंने कई जनसभाएं की थीं।

HM Amit Shah

अमित शाह को बीजेपी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए पश्चिमी यूपी का प्रभारी बनाया है। शाह ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान भी पश्चिमी यूपी का प्रभार लेकर वहां से काफी सीटें बीजेपी को दिलाई थीं। पिछले दिनों एक साल तक चले किसान आंदोलन की वजह से जाटलैंड कहे जाने वाले पश्चिमी यूपी में बीजेपी के पक्ष में हवा उल्टी बहती दिख रही थी। जिसके बाद पार्टी ने यहां के नाराज किसान नेताओं को मनाने का जिम्मा अमित ह को दिया है। शाह को बीजेपी का चाणक्य कहा जाता है। उनकी रणनीति में बीजेपी ने देश में कई बड़े चुनाव जीते। शाह की रणनीति ने 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को बड़ा बहुमत दिलाया।

pm modi and cm yogi

अमित शाह इससे पहले यूपी के नेताओं को दिल्ली बुलाकर भी रणनीति बना चुके हैं। आने वाले दिनों में सूबे के और दौरे वो करेंगे। यूपी में बीजेपी मुख्य रूप से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के चेहरों को आगे रख कर ही विधानसभा चुनाव में उतरने जा रही है। पीएम मोदी के कई दौरे हो चुके हैं। वहीं, योगी भी घूम-घूमकर बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं। दोनों नेताओं ने अपनी सरकारों के कामकाज और हिंदुत्व की अवधारणा को सामने रखकर प्रचार किया है। मोदी और योगी की जनसभाओं में काफी भीड़ भी देखने को मिल रही है। इससे भी बीजेपी उत्साहित है।