newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अंग्रेजों के समय की व्यवस्था खत्म!, अब सूर्यास्त के बाद भी हो सकेगा Post-mortem, मोदी सरकार का बड़ा कदम

Govt allow post mortem after sunset in hospitals: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री  ने ट्वीट कर लिखा, ”अंग्रेजो के समय की व्यवस्था खत्म! 24 घंटे हो पाएगा Post-mortem, पीएम नरेंद्र मोजी जी के ‘Good Governance’ के विचार को आगे बढ़ाते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि जिन हॉस्पिटल के पास रात को Post-mortem करने की सुविधा है वो अब सूर्यास्त के बाद भी Post-mortem कर पाएंगे।”

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने सोमवार को बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने देश में पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए अंग्रेजों के वक्त से जो प्रथा चली आ रही थी उसको अब केंद्र ने तत्काल समाप्त कर दिया है। बता दें कि अब तक यह नियम था कि सूर्यास्त के बाद पोस्टमार्टम नहीं किया जाएगा। लेकिन अब सरकार ने नया आदेश जारी कर दिया है जिसके मुताबिक जिन अस्पतालों में रात को भी पोस्टमार्टम की व्यवस्था है वहां पर सूर्यास्त के बाद भी इसे किया जा सकेगा। सोमवार को खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री  मनसुख मांडविया ने सोशल मीडिया के जरिए दी।

Mansukh Mandaviya

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री  ने ट्वीट कर लिखा, ”अंग्रेजो के समय की व्यवस्था खत्म! 24 घंटे हो पाएगा Post-mortem, पीएम नरेंद्र मोजी जी के ‘Good Governance’ के विचार को आगे बढ़ाते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि जिन हॉस्पिटल के पास रात को Post-mortem करने की सुविधा है वो अब सूर्यास्त के बाद भी Post-mortem कर पाएंगे।”

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अपने बयान में कहा कि यह नई कवायद अंग अंगप्रत्यारोपण में तेजी लाने की दिशा में उपयोगी साबित होगी, चूंकि यह प्रक्रिया के सफल संचालन के बाद तयशुदा समय में अंगों को सुरक्षित निकाला जा सकेगा।