newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: CM चन्नी ने सिद्धू के हाथ से नियुक्ति-पत्र खींचा, चश्मा लगाकर पहले पढ़ा और फिर किया ऐलान, देखें वायरल तस्वीरें

पंजाब में सत्ता क्या बदली कांग्रेस में तो खलबली मच गई। जहां कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राहुल-प्रियंका को अनुभवहीन बताते हुए उनके सियासी योग्यता पर सवाल खड़े कर दिए तो वहीं सिद्धू को प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में सीएम फेस  के रूप में देखने की बातें हो रही हैं।

नई दिल्ली। पंजाब में सत्ता क्या बदली कांग्रेस में तो खलबली मच गई। जहां कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राहुल-प्रियंका को अनुभवहीन बताते हुए उनके सियासी योग्यता पर सवाल खड़े कर दिए तो वहीं सिद्धू को प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में सीएम फेस  के रूप में देखने की बातें हो रही हैं। ऐसे में अब इस बात को लेकर बहस छिड़ चुकी है कि आखिर अगले कुछ माह में प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा में पंजाब कांग्रेस की तरफ से सीएम फेस कौन होगा। हालांकि, कुछ लोगों का कहना है कि संभवत: कांग्रेस नवजोत सिंह सिद्धू को आजमा सकती है, लेकिन कैप्टन ने अपने बयान में साफ कह दिया है कि सिद्धू के सहारे कांग्रेस प्रदेश में 10 सीटों पर भी फतह हासिल नहीं कर पाएगी। ऐसे में अब इस बात को लेकर चर्चा अपने चरम पर है कि आने वाले चुनाव में पंजाब की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन हो सकता है। सिद्धू या चन्नी।

फिलहाल चन्नी को कांग्रेस आलाकमान की तरफ से मुख्यमंत्री बनाया जा चुका है। अब इस दौरान उन्हें खुद को साबित करना होगा। कांग्रेस की उम्मीदों पर खरा उतना होगा, तभी जाकर पार्टी आने वाले चुनाव में उन्हें आजमाएगी। वहीं, सिद्धू उन तमाम कोशिशों को परवान चढ़ान में लगे हुए जिससे की आने वाले चुनाव में उनकी जगह पक्की हो सकें।

इस बीच एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें चन्नी सीएम पद के लिए बिल्कुल सटीक नजर आ रहे हैं। असल में यह पूरा वाकया बुधवार को एक इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के दौरान दमनदीप सिंह को नियुक्ति पत्र देने का है, लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। दरअसल, चन्नी दमनदीप के नियुक्ति के दौरान सिद्धू के हाथ पहले तो नियुक्ति पत्र छीना। इसके बाद फिर उसे खुद गौर से पढ़ा। तब  जाकर दमनदीप को यह नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया, लेकिन सियासी गलियारों में लोग इस पूरे मसले को लोग अलग ही चश्मे से देख रहे हैं। माना जा रहा है कि इन दोनों के बीच तकरार है, जिसका असर आने वाले दिनों में पंजाब विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा। दरअसल, इस तकरार के पीछे की एक वजह यह है कि जहां एक तरफ सिद्धू भी सीएम की कुर्सी पर काबिज होना चाहते हैं तो वहीं चन्नी भी सीएम कुर्सी पर काबिज होना चाहते हैं। ऐसे में  सीएम की यह कुर्सी किसे नसीब होती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन वर्तमान में दोनों के बीच हुई तकरार का वाकया काफी चर्चा में है।

punjab

दरअसल, पहले इस पद पर दिनेश बस्सी थे, लेकिन बाद में सिद्धू के खासमखास माने जाने वाले दमनदीप को यह पद दे दिया गया है। इस बीच बेशक चन्नी के इस रवैये को आप और मैं हल्के में ले रहे हो, लेकिन सियासी गलियारों में उनके इस रवैये की खूब चर्चा हो रही है। उनके इस रवैये को अब प्रदेश में होन जा रहे आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि यह पद उनके लिए बिल्कुल सटीक है. खैर, यह तो तय माना जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में सीएम पद को लेकर सिद्धू और चन्नी में जरूर रार देखने को मिलेगी।