newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कठुआ में सैलरी ना मिलने पर मजदूरों का हंगामा, कई गाड़ियों में तोड़फोड़

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में शुक्रवार को कपड़ा मिल में काम करने वाले मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई। मजदूरों ने आरोप लगाया कि उन्हें पूरा वेतन नहीं मिला है।

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए पूरे देश में 17 मई तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में मजदूर दूसरे राज्यों में फंस गए हैं। वहीं फैक्ट्रियां बंद होने के चलते उनके सामने रोजी-रोटी का संकट भी खड़ा हो गया है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में शुक्रवार को कपड़ा मिल में काम करने वाले मजदूरों ने जमकर हंगामा किया। साथ ही कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई। मजदूरों ने आरोप लगाया कि उन्हें पूरा वेतन नहीं मिला है।

violent in Kathua

जानकारी के मुताबिक सीमावर्ती जिले कठुआ में कपड़ा मिल में बड़ी संख्या में मजदूर काम करते थे। लॉकडाउन की वजह से उन्हें पूरी सैलरी नहीं मिली। जिसके बाद शुक्रवार को मजदूर सड़कों पर आ गए। इस दौरान उन्होंने जमकर हंगामा किया। कुछ देर बाद मजदूरों की भीड़ अनियंत्रित हो गई है और वहां खड़ी गाड़ियों में उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन फैक्ट्री कर्मचारी नहीं माने।

घंटों चले इस हंगामे को वहां पहुंची एसएसपी ने शांत करवाया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी कठुआ शैलेंद्र मिश्रा ने मौके पर खुद मोर्चा संभाला। कंपनी में काम करने वाले ज्यादातर मजदूर यूपी और बिहार के थे, ऐसे में उन्होंने उन्हें भोजपुरी में समझाया।

kathua SSP

एसएसपी के मुताबिक प्रशासन की ओर से कंपनी के उच्च अधिकारियों से बात की गई है। जल्द ही सभी को पूरा वेतन दे दिया जाएगा। जिसके बाद मजदूरों का गुस्सा शांत हुआ। वहीं मजदूरों ने जल्द सैलरी नहीं मिलने पर फिर से प्रदर्शन की चेतावनी दी है।