newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chennai: CM स्टालिन ने उठाया तमिल भाषा का मामला, तो मंच पर ही PM मोदी ने इस अंदाज में दिया जवाब

Chennai: कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी जब PM आवास योजना के लाभार्थियों को घरों की चाभी दे रहे थे तो उन्होंने खुद चाबी ना देकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को भी आगे बुलाया और उनसे चाभी में हाथ लगाने को कहा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री स्टालिन ने पीएम मोदी की मौजूदगी हिंदी का भी मामला पर भी बोल दिया। जो कि सालों से पुराना विवाद चल रहा है। स्टालिन ने कहा कि तमिल भाषा को भी हिंदी के बराबर दर्जा मिला चाहिए।

नई दिल्ली। हैदराबाद के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अब तमिनाडु की राजधानी चेन्नई (Chennai) पहुंचे। जहां चेन्नई एयरपोर्ट पर राज्यपाल आरएन रवि, तमिलनाडु के पूर्व सीएम पलानीस्वामी ने उनका स्वागत किया। वहीं चेन्नई पहुंचने पर पीएम मोदी ने रोड शो किया। रोड शो के दौरान पीएम मोदी की एक झलक देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पीएम मोदी को देखकर वहां मौजूद लोग मोदी-मोदी के नारे लगने लगे। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी भी अपनी गाड़ी से बाहर निकालकर लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे है। इसके बाद पीएम मोदी ने जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में 31,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में रेलवे, पेट्रोलियम, आवास और सड़कों जैसे प्रमुख बुनियादी क्षेत्र शामिल हैं।

वैसे तो तमिलनाडु में भाजपा और सत्ता में विराजमान DMK एक दूसरे को धुर विरोधी माने जाते हैं। लेकिन गुरुवार को जब प्रधानमंत्री राजधानी चेन्नई पहुंचे तो वहां नजारा कुछ अलग ही नजर आया। दरअसल, कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी जब PM आवास योजना के लाभार्थियों को घरों की चाभी दे रहे थे तो उन्होंने खुद चाबी ना देकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को भी आगे बुलाया और उनसे चाभी में हाथ लगाने को कहा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री स्टालिन ने पीएम मोदी की मौजूदगी हिंदी का भी मामला पर भी बोल दिया। जो कि सालों से पुराना विवाद चल रहा है। स्टालिन ने कहा कि तमिल भाषा को भी हिंदी के बराबर दर्जा मिला चाहिए।

जिसके बाद प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री स्टालिन को बातों की बड़ी ही सहजता से जवाब दिया। पहले तो पीएम मोदी ने सीएम और राज्य सरकार के मंत्रियों को तमिल भाषा में वणक्कम कहकर स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ये जगह स्पेशल है और यहां के लोग, यहां की संस्कृति और यहां की भाषा अद्भुत है। यहां आना अपने आप में हमेशा से ही खास रहा है।