newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chhattisgarh: सुकमा में सहकर्मी में CRPF कैंप में की गोलीबारी, 4 जवान शहीद, 3 घायल

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक शिविर में सीआरपीएफ के एक जवान की गोलीबारी में उसके चार सहकर्मी शहीद हो गए और 13 अन्य घायल हो गए।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक शिविर में सीआरपीएफ के एक जवान की गोलीबारी में उसके चार सहकर्मी शहीद हो गए और 13 अन्य घायल हो गए। सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि यह घटना राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 400 किलोमीटर दूर सुकमा के लिंगमपल्ली गांव में तैनात सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन में तड़के करीब साढ़े तीन बजे हुई।

सूत्रों ने यह भी कहा कि कम से कम 13 अन्य जवान घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपने साथियों पर फायरिंग करने वाले जवान की पहचान रितेश रंजन के रूप में हुई है। सूत्र ने कहा, “एक जवान ने मराईगुडा थाना क्षेत्र के सी/50 लिंगमपल्ली में साथी सैनिकों पर गोलियां चला दीं।”

13 घायलों में से 7 को गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें भद्राचलम इलाके के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीआरपीएफ के दो घायल जवानों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।