newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bihar: ‘ऐसे पढ़ेगा तो कैसे बढ़ेगा इंडिया..’,जमीन पर बैठकर बच्चों को करनी पड़ रही पढ़ाई, तेज धूप-बारिश से भी नहीं बच पा रहे बच्चे

Bihar: बिहार के वैशाली के सहदेई के एक सरकारी स्कूल में बच्चों की शिक्षा व्यवस्था देखकर आप अपना माथा पकड़ लेंगे। राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय सहदेई के सरकारी स्कूल से बिहार में शिक्षा महकमे की बदहाली की तस्वीर सामने आई हैं।

नई दिल्ली। देश में कई ऐसे राज्य है जहां शिक्षा व्यवस्था बदहाली की स्थिति से गुजर रही हैं। राज्यों के कई पिछड़े गांवों से शिक्षा बदहाली की तस्वीर सामने आती रहती हैं। ऐसी ही एक तस्वीर बिहार से भी सामने आ रही हैं जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे- ऐसे पढ़ेगा तो कैसे बढ़ेगा इंडिया। बिहार के सरकारी स्कूल में बेंच डेस्क नदारत है और बच्चे जमीन पर बैठकर पड़ने को मजबूर हैं। बच्चे जमीन पर बैठ परीक्षा दे रहे हैं। वहीं प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। स्कूल के प्रिंसिपल भी मामले से पल्ला झाड़ते दिखे। प्रिंसिपल का कहना है कि विभाग और सरकार से लाख गुहार के बाद भी सुनवाई नहीं होती है।

शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता वीडियो

बिहार के वैशाली के सहदेई के एक सरकारी स्कूल में बच्चों की शिक्षा व्यवस्था देखकर आप अपना माथा पकड़ लेंगे। राजकीय आदर्श मध्य विद्यालय सहदेई के सरकारी स्कूल से बिहार में शिक्षा महकमे की बदहाली की तस्वीर सामने आई हैं। तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि बच्चे जमीन पर बैठ परीक्षा दे रहे हैं।बच्चों के लिए डेस्क तक का इंतजाम सरकार की तरफ  से नहीं किया गया है। मामले पर जब स्कूल के प्रिंसिपल से बदइंतजामी और बदहाली को लेकर सवाल हुआ तो प्रिंसिपल ने ठीकरा सरकार और विभाग पर फोड़ दिया। उन्होंने कहा कि  बेंच डेस्क जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए सरकार से लाख गुहार लगाने के बाद भी कोई मदद नहीं मिलती है।

तेज धूप में करनी पड़ती है बच्चों की छुट्टी

स्कूल की शिक्षा व्यवस्था इतनी ज्यादा बदहाल है कि तेज धूप और बारिश होने पर बच्चों की जल्दी छुट्टी तक कर दी जाती है। क्लासरूम की छतें भी जर्जर हैं और दीवारों की हालत भी खस्ता है। स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि स्कूल में बुनियादी सुविधाओं की कमी है। कुछ बच्चे बेंच पर बैठते हैं जबकि कुछ जमीन पर। विभाग को कई बार इन चीजों को लेकर शिकायत की गई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। स्कूल में 710 बच्चे हैं जिनके ठीक से बैठने की व्यवस्था नहीं की गई है।